इंदिरा गांधी की समाधि पर पहुंचे राहुल, प्रियंका गांधी ने शेयर की दादी के साथ बचपन की तस्वीर

0
707
Indira Gandhi Rahul Priyanka
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी है. प्रियंका गांधी ने अपनी दादी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा कर, उन्हें याद किया है.

द लीडर : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जिन्हें आयरन लेडी की ख्याति अर्जित है-आज उनकी पुण्यतिथि है. 31 अक्टूबर 1984 को उनका देहांत हुआ था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. राहुल गांधी ने कहा-”आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है. आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है.” (Indira Gandhi Rahul Priyanka)

प्रियंका गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की है. लिखा-”मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम श्रद्धांजलि.” कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी दिवंगत नेता को याद किया है.

वहीं, पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज जयंती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस ने वल्लभभाई पटेल को याद किया है. प्रियंका गांधी ने कहा, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान, और सम्मान की आवाज बुलंद की. उनका संघर्ष हमें किसानों को कुचले जाने के खिलाफ न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्ररेणा देता है. सादर नमन. (Indira Gandhi Rahul Priyanka)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा : क्षतिग्रस्त मस्जिद, मकानों की मरम्मत कराएगी जमीयत उलमा-ए-हिंद, अब कैसे हैं हालात


 

पटेल के जरिये प्रियंका गांधी ने केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ निशाना साधा है. जिसके विरोध में पिछले साल से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान धरने पर बैठे हैं.

किसान तीनों कृषि कानून रद किए जाने की मांग पर अड़े हैं, जबकि सरकार इन कानूनों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसलिए सरकार और किसानों के बीच पिछले साल से गतिरोध बना है.

कई बार बड़े विवाद भी हो चुके हैं. हाल ही में लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी चढ़ा दी थी. जिसमें चार किसान एक पत्रकार, गाड़ी के ड्राईवर के अलावा भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. इस मामले में आशीष मिश्रा न्यायिक हिरासत में है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here