राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कुशासन ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया

द लीडर। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि, उसका कुशासन इस बात का उदाहरण हो सकता है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए.

देश में भीषण गर्मी के मद्देनजर बढ़ती बिजली की मांग के बीच उन्होंने यह ट्वीट किया. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख ने ट्वीट किया कि, बिजली संकट, रोजगार संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट.


यह भी पढ़ें: ईद के दिन सड़क रोककर नहीं होगा धार्मिक आयोजन, त्योहारों को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद

 

प्रधानमंत्री मोदी का आठ साल का कुशासन इस बात का एक उदाहरण हो सकता है कि, कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए.

गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार पर हमले तेज कर रखे हैं.

लोड शेडिंग से लोग परेशान

दरअसल, देश में इस वक्त आम लोगों पर दोहरी मुसीबत है. ज्यादातर राज्यों में जहां गर्मी प्रचंड पड़ रही है. वहीं बिजली की कमी की भी समस्या सामने आ पड़ी है.

कई राज्यों में लोड शेडिंग के चलते घंटों बिजली गुल होने की शिकायतें आ रही हैं. इस हालात के दोनों कारण है. एक तो बिजली घरों में कोयले के स्टॉक का कम होना और दूसरा बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की डिमांड का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाना.


यह भी पढ़ें:  दुनिया के कई देशों में शानो-शौकत से मनाई गई ईद, आला हज़रत दरगाह से मुबारक़बाद

 

indra yadav

Related Posts

नागपुर हिंसा: CM फडणवीस बोले- “दंगाइयों को कब्र से भी खोदकर निकालेंगे”

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर शुरू हुआ विवाद अब हिंसा में बदल गया है। बीते 24 घंटे में शहर का माहौल बुरी तरह बिगड़ गया है।

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।