महिला आरक्षण बिल को लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला।

0
144

महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। उन्होने कहा कि सरकार ध्यान भटकाने का काम कर रही है अगर सरकार को बिल लागू करना है तो अभी करें। राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले तो पता नहीं चला की विशेष क्षेत्र क्यों बुलाया गया उसके बाद पता चला कि महिला आरक्षण के लिए बुलाया गया महिला आरक्षण तो अच्छी चीज हैं लेकिन आरक्षण लागू करने से पहले हमें जनगणना और परिसीमन करना पड़ेगा दोनों चीजों को करने के लिए बहुत साल लगेंगे जबकि सच यह है कि महिला आरक्षण बिल को आज लागू किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि 33% सीट है लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को दी जा सकती है। वहीं आरक्षण में ओबीसी के लिए मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ओबीसी के लिए बहुत काम कर रहे हैं। अगर वह इन लोगों के लिए इतना काम कर रहे हैं तो 90 में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समुदाय से क्यों हैं। ओबीसी हिंदुस्तान के बजट को सिर्फ 5% कंट्रोल कर रहा है। जब मैंने संसद में सवाल करते हुए पूछा कि क्या हिंदुस्तान में ओबीसी की आबादी 5% है तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि लोकसभा में हमारे प्रतिनिधि हैं लेकिन इसका इस बात से क्या लेना देना है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अफसोस है कि 2010 में कांग्रेस के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा नहीं था। सरकार ओबीसी को नहीं अदानी को पावर देना चाहती है। मैं किसी कार्ड की बात नहीं करता हूं ओबीसी समाज की बात करता हूँ। जिस दिन सरकार हमारी आएगी उस दिन जनगणना होगी और देश चलाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

राहुल गांधी ने संसद के विशेष सत्र पर भी कहा कि पहले तो पता नहीं चला की विशेष क्षेत्र क्यों बुलाया गया उसके बाद पता चला कि महिला आरक्षण के लिए बुलाया गया महिला आरक्षण तो अच्छी चीज पहले की आरक्षण लागू करने से पहले हमें जनगणना और परिसीमन करना पड़ेगा दोनों चीजों को करने के लिए बहुत साल लगेंगे जबकि सच यह है कि महिला आरक्षण बिल को आज लागू किया जा सकता है।