द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मॉनसून सत्र में जमकर हंगामा कर रहे है. और जासूसी कांड संग कृषि कानूनों पर चर्चा कराने की मांग कर रहे है. इसी बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल सुबह विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया है.
यह भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी के त्रिपुरा दौरे से पहले फाड़े गए TMC के होर्डिंग्स, बीजेपी पर आरोप
कंस्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस की बैठक
बता दें कि, कल सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली स्थिति कंस्टीट्यूशन क्लब में एक बैठक होने वाली है. जिसमें कांग्रेस के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही विपक्षी नेताओं को भी राहुल गांधी की ओर से न्योता दिया गया है.
सरकार को घेरने के लिए क्या रणनीति बनाएगा विपक्ष
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, आने वाले समय में विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की क्या रणनीति बनाई जाती है. क्या राहुल गांधी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी एकता को और ज्यादा धार दिए जाने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानिए इसके बारे में सब कुछ
इन मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में हुआ हंगामा
संसद के मानसून सत्र का कल तीसरे हफ्ते का दूसरा दिन होगा. पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका. संसद में पेगासस जासूसी को लेकर गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा.
राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही मोदी सरकार- राहुल
इसके साथ ही आरोप लगाए कि, वह पेगासस, किसान आंदोलन, महंगाई जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है और विपक्ष को काम करने नहीं दे रही है. राहुल गांधी ने कहा था कि, हमारे लोकतंत्र की नींव यह है कि, सांसद लोगों की आवाज बनें और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ‘टीका जीत का’ लगवाने की अपील
मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही
उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार विपक्ष को अपना काम नहीं करने दे रही है. संसद का अधिक समय बर्बाद न करें, महंगाई, किसानों के मुद्दे और पेगासस पर चर्चा होने दें.