दिल्ली की ग्रीन पार्क मस्जिद का क्वारंटाइन सेंटर, इंसानियत की सेवा को समर्पित

0
461
Quarantine Center Delhis Green Park Mosque

द लीडर : गुजरात के वडोदरा की जहांगीरपुरा मस्जिद के बाद अब दिल्ली की ग्रीन पार्क मस्जिद ने इंसानियत की खिदमत के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. जहांगीपुरा मस्जिद में पहले ही क्वारंटाइन सेंटर स्थापित हो चुका है. और अब ग्रीन पार्क मस्जिद में भी क्वारंटाइन केंद्र बनकर तैयार है. जहां मरीजों के लिए तरतीब से बेड पड़े हैं. मस्जिद के गेट पर एक बोर्ड लगा है. जिसमें लिखा है-कोविड आइसोलेशन क्वारंटाइन कैंप, मस्जिद ग्रीन पार्क. (Quarantine Center Delhis Green Park Mosque)

मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने ये व्यवस्था की है. दरअसल, दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों से अस्पतालों में बेड के संकट की खबरें आम हैं. चिकित्सक संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दे रहे हैं. इस सबके बीच मस्जिद में आइसोलेशना की व्यवस्था करना काबिलेतरीफ है. ये देश की अन्य मस्जिदों के लिए भी एक पैगाम है कि जरूरत पड़ने पर वहां ऐसी व्यवस्था की जा सकती है.

करीब 15 दिन पहले ये अच्छी खबर गुजरात के वडोदरा से सामने आई थी. जहां जहांगीरपुरा मस्जिद इंतजामियां कमेटी ने मस्जिद परिसर में आइसोलेशन का बंदोवस्त किया था. उसी समय मुंबई के श्री स्वामी नारायण मंदिर प्रबंधन ने भी अपने परिसर में क्वारंटाइन सेंटर बनाया था.


मुंबई और गुजरात के इन मंदिर-मस्जिदों में बन गए कोविड अस्पताल, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद


 

आज जब अस्पतालों में जगह नहीं है. बेड फुल हैं. ऑक्सीजन का संकट अलग. लोग इलाज के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. एक अदद बेड की भीख मांग रहे हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में देश के मंदिर-मस्जिदों से क्वारंटाइन केंद्र बनाए जाने की खबरें यकीनन दिलों को सुकून देने वाली हैं.

खासकर तब जब देश की एक बड़ी आबादी मंदिर-मस्जिद के नाम पर एक-दूसरे से दूरी बनाए हो. तब ग्रीन पार्क, जहांगीरपुरा की मस्जिद और मुंबई के श्री स्वामी नारायण मंदिर प्रबंधन के समाज सेवा के ये कदम न सिर्फ काबिलेतारीफ हैं. बल्कि समाज को एकजुट करने की खूबसूरत पहल भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here