सोशल मीडिया पर धूम मचा रही अली जफर की जिक्र-ए-मेराज पर कव्वाली

0
670
Qawwali Actor Ali Jafar
Ali Zafar actor

द लीडर : पाकिस्तान के मशहूर गायक एवं बॉलीवुड अभिनेता अली जफर की वाकिया-ए-मेराज पर कंपोज की गई कव्वाली सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. अब तक इसे करीब 10 करोड़ लोग देख और सुन चुके हैं. हालांकि ऐसी ही कव्वाली पहले भी गायी जा चुकी हैं लेकिन अली जफर का अंदाज सुनने वालों को काफी पसंद आ रहा है. लोकेशन भी शानदार है. जब वह कहते हैं-कोई हद है उनके उरूज की, बलागल उला-बी कमालीही…तो सुनने वालों की रूह पुरनूर हो जाती है. और वजूद इश्क-ए-रसूल से महक उठता है. रमजान में जिक्र-ए-मेराज पर एक नात उद्यमी हाजी शकील कुरैशी की भी द लीडर हिंदी डॉट कॉम के यू-ट्यूब चैन्ल पर रमजान के आखिरी दिनों में जारी की गई है. उसमें संगीत के बजाय महज डफ का इस्तेमाल किया गया है.

उद्यमी, हाजी शकील कुरैशी.

अली जफर एक शानदार अभिनेता के साथ गायक, गीत लेखक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी हैं. उन्होंने अपने करियर का आगाज एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर किया था. उनकी पहली एलबम-‘हुक्का पानी’ आई थी. दुनिया भर में इसकी करीब 5 मिलियन कॉपी बिकी थीं. ये इतनी मशहूर हुई थी कि कई अवॉर्ड जीते थे.


अयोध्या : हिंदुओं ने हाफिज अजीमुद्दीन को चुना अपना ग्राम प्रधान, जीत के लिए मंदिर में कराया सुंदरकांड-रामायण पाठ


 

2010 में अली ने बॉलीवुड हास्य फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ से अपने अभिनय का आगाज किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में खूब धूम मचाई थी. और अली के अभियन ने दर्शकों की प्रशंसा बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने मेरे ब्रॉदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर, डियर जिंदगी जैसी शानदार फिल्में की हैं.

इसी साल 23 मार्च को अली को कला और संगीत क्षेत्र के सर्वोच्च लिटरेरी अवार्ड से नवाजा गया था, जो उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रदान किया था. पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मुहम्मद जफरुल्ला और कंवल अमीन के बेटे हैं. जफर ने कई बेहतरीन गाने गाए हैं, जिसमें जुगनुओं से भर दे आंचल शामिल है.

2006 में जफर की एक एलबम जारी हुई थी, मस्ती नाम से. इसमें एक गाना है सिंग देखा, जो पाकिस्तान के सबसे कीमती म्यूजिक वीडियो में शुमार हुआ. इसे लक्स ने प्रोड्यूस किया था और मलेशिया में इसे शूट किया गया था. ये हॉलीवुड की फिल्म वाल स्ट्रीट : मनी नेव स्लीप में आया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी.


‘द फिफ्थ वेव’: जब इंसान ने भविष्य की पीढ़ी को जॉम्बी बना दिया


 

नुसरत फतेह अली खान, आतिफ असलम के बाद जफर पाकिस्तान केAli चौथे ऐसे आर्टिस्ट हैं, जिनके गानों को हॉलीवुड में फिल्माया गया है. 2007 में लक्स स्टाइल अवार्ड में यूथ आइकन चुना गया था. गायकी में धूम मचाने के बाद जफर ने बॉलीवुड का रुख किया और यहां तेरे बिन लादेन फिल्म जो 2010 में आई थी. उससे अभिनय की शुरुआत की. और भारतीय दर्शकों के दिलों में अपने कला की छाप छोड़ी.