पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री, 11वें CM के रूप में लेंगे शपथ

0
200

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बनाए गए हैं. अपने गठन के 20 साल में पहाड़ प्रदेश उत्तराखंड अब तक 10 मुख्यमंत्री देख चुका है.

शुक्रवार को राज्य में हुए राजनीतिक संकट के बाद अब नए सीएम की तलाश की जा रही है. दरअसल तीरथ सिंह रावत ने तकरीबन 4 महीने तक राज्य की कमान संभालने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है और इसी के साथ उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल का अंत हो गया.

यह भी पढ़े – रिपोर्ट में दावा, भारत में साल 2041 में पड़ेगी जानलेवा गर्मी

अब पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद के लिए चुना गया है. उन्हें शनिवार को विधायक दल का नेता चुना गया और इसके बाद तय हो गया कि वह अगले सीएम होंगें. पुष्कर धामी के साथ केंद्रीय नेतृत्व अगले साल होने वाले चुनावों को भी साध रही है.

एक नजर में

-खटीमा विधानसभा सीट से विघायक

-दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं

-पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में जन्म हुआ

यह भी पढ़े – खिलौनों की तरह CM बदलती है बीजेपी, PM-नड्डा जिम्मेदार: कांग्रेस का वार

-बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं

-कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े

इसलिए जाने जाते हैं पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी का नाम सीएम पद की दौड़ में था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है. ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार से विधायक हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है.

यह भी पढ़े – पॉवर कट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले सिद्धू पर लाखों का बिजली बिल बकाया

बेरोजगारी के साथ ही विकास के मुद्दों को लेकर वह प्रखर रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी को लेकर याद किया जाता है 2002 से 2008 का वह दौर जब उन्होंने पूरे प्रदेश में भ्रमण कर अनेक बेरोजगार युवाओं को संगठित कर विशाल रैलियां की थीं.

तब की सरकार से राज्य के उद्योगों में युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की घोषणा कराना उनकी बड़ उपलब्धि मानी जाती है. अगले साल चुनाव को देखते हुए युवाओं के बीच अच्छी पैठ वाले नेता के तौर पर पहचान के कारण पुष्कर सिंह धामी का नाम भी सीएम पद के लिए आगे चल रहा है.

यह भी पढ़े – पॉवर कट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले सिद्धू पर लाखों का बिजली बिल बकाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here