पॉवर कट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले सिद्धू पर लाखों का बिजली बिल बकाया

0
217

द लीडर हिंदी, चंडीगढ़ | पंजाब में जारी बिजली संकट पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर 8 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. सिद्धू ने कल शुक्रवार को पंजाब में बिजली की स्थिति पर अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना की थी.

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, उनके अमृतसर स्थित घर के ₹ 8,67,540 के बिजली शुल्क का भुगतान किया जाना बाकी है. भुगतान करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है.

यह भी पढ़े – ऐसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं औवेसी

सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू पर पिछले साल से 17 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. उन्होंने मार्च में ₹ 10 लाख का भुगतान किया और अब उनका बकाया लगभग 9 लाख हो गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई मुताबिक विभाग द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी सिद्धू की तरफ से बकाया बिल पर कोई जवाब नहीं आया.

यह भी पढ़े – उमर गौतम के 6 ठिकानों पर ED का छापा, 1000 से ज्यादा लोगों का धर्म बदलवाने के आरोप

बता दें कि पंजाब अनिर्धारित बिजली कटौती के दौर से गुजर रहा है. सिद्धू ने राज्य के बिजली संकट को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए नौ ट्वीट किए हैं.

ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पंजाब में बिजली कटौती की जरूरत नहीं है या मुख्यमंत्री को कार्यालय के समय या आम लोगों के एसी के इस्तेमाल को नियंत्रित करने की जरूरत नहीं है…” अमरिंदर सिंह बिजली मंत्रालय के प्रभारी हैं.

सिद्धू को बिजली मंत्रालय की पेशकश की गई थी, जब उन्होंने 2019 में इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इसे राज्य सरकार में अपनी भूमिका में गिरावट के रूप में देखा था.

यह भी पढ़े – बिहार में नदियों का रौद्र रूप, शिवहर में टूटा डैम, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here