चुनाव में किए वादों को पूरा कर रही पंजाब की AAP सरकार : 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा

0
251

द लीडर। यूपी में जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता पर काबिज होने के बाद से एक्शन मोड में नजर आ रहे है. और माफिया के साथ-साथ अपराधियों पर शिकंजे कस रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही पंजाब में पहली बार बनी आप सरकार भी एक्शन मोड में नजर आ रही है.

पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर दी है. लोगों को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.

सीएम भगवंत मान जल्द करेंगे आधिकारिक घोषणा

अब जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे, लेकिन उससे पहले राज्य के हर अखबार के पहले पन्ने पर पंजाब सरकार के विज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है.


यह भी पढ़ें: उपचुनाव नतीजे : बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो की बड़ी जीत, 4 राज्यों में कहीं नहीं खुला BJP का खाता

 

पंजाब में भगवंत मान सरकार को बने एक महीना पूरा हो गया है. इस दौरान सरकार ने अखबार में विज्ञापन छापकर जानकारी दी है कि. इस दौरान क्या-क्या काम किया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने इस विज्ञापन को ‘30 दिन का रिपोर्ट कार्ड’ शीर्षक से छपवाया है.

AAP सरकार ने 25 हजार नौकरियों का किया ऐलान

विज्ञापन में बताया गया है कि, 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा राशन की घरों तक डिलीवरी की जाएगी. इसके अलावा 25,000 नई सरकारी नौकरियों का भी ऐलान किया गया है. वहीं, पंजाब सरकार का वादा है कि, वो 35,000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करेगी.

पंजाब सरकार ने चुनाव में किया था फ्री बिजली का वादा

पंजाब में पिछले कई हफ्तों से 300 यूनिट बिजली फ्री करने की तैयारी चल रही है. इससे पहले मान ने पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के दौरान AAP ने सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को हर महीने 300 मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

विपक्ष ने सीएम मान पर लगाए ये आरोप

हालांकि, पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद से विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि, मान सरकार को दिल्ली से ‘नियंत्रित’ किया जा रहा है. कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि, केजरीवाल पंजाब की सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और इस वजह से सरकार स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही है.

आइए जानते है योजना से जुड़े कुछ खास बातें ?

  • हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा, 1 जुलाई, 2022 से लागू होगा नया नियम.
  • एससी, बीसी, बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जो 200 मुफ्त बिजली इकाइयों का लाभ उठाते हैं, उन्हें भी 300 मुफ्त बिजली यूनिट मिलेगी.
  • इन परिवारों को दो महीने में 600 बिजली यूनिट मुफ्त मिलेगी और अगर दो महीने में उनकी खपत 600 यूनिट से ज्यादा है तो उनसे ज्यादा यूनिट का ही शुल्क लिया जाएगा.
  • सम्पन्न परिवारों से कहा गया कि उन्हें भी दो महीने के लिए 600 बिजली यूनिट मुफ्त में मिलेगी, लेकिन अगर वे 600 यूनिट से अधिक की खपत करते हैं तो फिर बिल का भुगतान करना होगा.
  • 2 किलोवाट तक के जितने भी ग्राहकों का 31 दिसंबर तक का बिल बकाया है वह सब माफ किया जाएगा. किसानों को खेती के लिए मिलने वाली वाली बिजली पहले की तरह मिलती रहेगी.
  • व्यावसायिक और औद्योगिक बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे. भगवंत मान के मुताबिक, कोशिश है कि अगले 2 से 3 साल के अंदर हर गांव और हर कस्बे को 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

कांग्रेस नेता सीएम मान से कही ये बात ?

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा. अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 300 यूनिट फ्री बिजली की सच्चाई का परीक्षण उसका ब्यौरा और शर्तों के सामने आने के बाद होगा. पीएसपीसीएल को शुभकामनाएं, जिन्हें अब किसी तरह जीवित रहना है.

उन्होंने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने घर-घर राशन वितरण योजना शुरू करने की घोषणा की, जो चुनावों में आप का प्रमुख अभियान एजेंडा भी था.1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा कर दी है.

उन्होंने कहा कि, भले ही सरकार ने फ्री बिजली का ऐलान तो कर दिया है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, इससे राज्य पर 23 हजार करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आप ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो वो लोगों को बिजली बिलों से राहत देगी.


यह भी पढ़ें: चीन के शंघाई शहर में कोरोना से स्थिति भयावह : एक दिन में 24000 से ज्यादा मरीज मिले, खाने का संकट