उमरान मलिक : कश्मीर का वो खिलाड़ी जिसने अपनी रफ्तार से IPL में मचाई धूम, क्या बन पाएगी भारतीय टीम में जगह ?

0
286

द लीडर | जम्मू-कश्मीर के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल में अपनी रफ्तार का कहर ढहा रहे हैं. उन्होंने तीन दिन पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. आईपीएल 2021 में मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर थे और उन्हें चोटिल टी नटराजन की जगह टीम में शामिल किया गया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं दिखा. अपने पहले ही आईपीएल सीजन में उमरान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीजन की दूसरी सबसे तेंज गेंद फेंकी थी. इस सीजन में भी उनकी रफ्तार ऐसी ही नजर आ रही है.

मलिक ने बहुत शानदार गेंदबाजी की

मलिक ने मैच में बहुत शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी गतियां विपक्षी बल्लेबाजों के झेलने के लिए बहुत तेज थी और विकेट के पीछे बल्ले का किनारा लेकर रन निकालना ही एकमात्र चारा बचा रह गया था. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब केन विलियमसन ने विकेट के पीछे फील्डिरों की भरमार खड़ी कर दी. यह टी20 क्रिकेट में किसी भी तेज गेंदबाजी की बड़ी उपलब्धि है.

 

उमरान रन खर्च करेंगे, पर विकेट लेते रहें- टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले टॉम मूडी यह मानते हैं कि उमरान मलिक बहुत ही भाग्यशाली हैं जो उनके पास डेल स्टेन जैसा मेंटर है. मूडी ने कहा कि युवा गेंदबाज भले ही कुछ रनों के लिए जाएगा लेकिन वह बल्लेबाजों को अपनी गति से लगातार भयभीत भी करता रहेगा. मूडी जानते हैं कि जब आप 150 किलोमीटर की रफ्तार वाले गेंदबाज होते हो तो विकेट के पीछे बहुत ज्यादा रन जाने की संभावना बनी रहती है. इसलिए आपको उमरान के गेंदबाजी स्टाइल को स्वीकार करना होगा। उनका इकोनमी रेट काफी ऊंचा भी रह सकता है.


यह भी पढ़े –चुनाव में किए वादों को पूरा कर रही पंजाब की AAP सरकार : 1 जुलाई से घरों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा


डेल स्टेन उछल पड़े

उमरान मलिक ने बीती रात मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को इतनी तूफानी यॉर्कर गेंद फेंकी कि केकेआर का कप्तान वहीं अपनी गिल्लियां उड़ते देखने के सिवा कुछ और नहीं कर सका. यह नजारा देखते ही डग-आउट में बैठे महान डेल स्टेन उछल पड़े और उन्होंने स्पिन बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन को गले लगा लिया. स्टेन इस दौरान बहुत ही उत्साहित थे. उमरान मलिक के विकेट का जश्न मनाते डेल स्टेन का वीडियो वायरल हो गया है. जम्मू और कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मैच के 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को जरूरी विकेट दिलाया.

उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए – रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी उमरान के मुरीद हो गए हैं. रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उमरान मलिक बहुत टैलेंटेड हैं और वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं. उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए, जब भी वे उच्च स्तर पर खेलने के लिए तैयार होंगे तो वे एक सुपर स्टार बनकर उभरेंगे.’

क्या भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे उमरान मलिक ?

IPL में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि उमरान को भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ बिलकुल जगह मिलनी चाहिए. हलाकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि उमराह भले ही अपनी गति के चलते बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी उमर को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि भारतीय टीम में खेलने के लिए अभी उनका और अनुभवी होना ज़रूरी है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इस चीज़ को कह चुके हैं कि यदि उमरान को मौका दिया जाता है तो वह भारतीय क्रिकेट टीम में एक सितारे की तरह उभर कर के सामने आएंगे जो की टीम की गेंदबाजी की सूरत बदल सकता है.

फेंकी सबसे तेज गेंद 

श्रीनगर के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ आईपीएल इतिहास के में सबसे तेज गेंद फेंकी, जो 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की थी, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी रन लुटाए हैं. उन्होंने पांच मैचों में 173 रन देकर पांच विकेट झटके हैं.

कैसा रहा उमरान मलिक का सफ़र ?

22 साल के उमरान मलिक के लिए आईपीएल तक का यह सफर उतना आसान नहीं रहा है. उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान करते हैं. उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था. जब कभी-कभार उमरान रात को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने जाते थे, तो अब्दुल मलिक अपने बेटे का पीछा करते थे. अब्दुल मलिक को डर लगता था कि उमरान कहीं गलत रास्ते पर नहीं चला जाए.

उमरान मलिक की मेहनत उस समय रंग लाई, जब अंडर-19 ट्रायल में सफल होने के बाद जम्मू-कश्मीर टीम में चुना गया. उमरान मलिक को जम्मू-कश्मीर के अनुभवी परवेज रसूल और कोच इरफान पठान ने करीब से देखा है, जो इस पूरे क्षेत्र में टैलेंट की खोज में हैं. परवेज रसूल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारी टीम के कुछ जूनियर खिलाड़ी उसका सामना करने से डरते थे. उन्हें डर था कि वह चोटिल हो जाएंगे. उसके पास काफी तेज गति थी, जिसने सबका ध्यान खींचा.’

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)