कैप्टन और सिद्धू में सीजफायर के संकेत? प्रियंका के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धू

0
261

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू उनके बताए फॉर्मूले पर राजी हो गए हैं.

अगले 48 घंटे के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी सिद्धू को दी जाने वाली अहम जिम्मेदारी को लेकर अगले 48 घंटे के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसके साथ ही सिद्धू राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं

 यह भी पढ़े: अखिलेश यादव के बयान से हलचल,-‘UP में 2022 में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी

गौरतलब है कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी. क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये मीटिंग हुई.

बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई”.

यह भी पढ़े:  यूपी के नए डीजीपी की आज हो सकती है घोषणा, सीएम योगी की मुहर लगने का इंतजार

विवाद सुलझाने के लिए बनाई गई थी कमेटी

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कुछ दिनों पहले पंजाब के विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके समक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और और नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के अन्य नेताओं ने अपनी बातें कहीं थी.

मुलाकात के बादल ने कसा तंज

प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल हैं, जो नियंत्रण में नहीं हैं, खुद सहित किसी भी दिशा में हिट कर सकते हैं, आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है.

यह भी पढ़े:  कनाडा-न्यूयॉर्क में बुजुर्ग समेत चार मुस्लिम महिलाओं पर हमला, एक की नाक टूटी

हालांकि सिद्धू ने इस पर फौरन पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘आपके भ्रष्ट व्यवसायों को तबाह करने के लिए गाइडेड और लक्ष्य केंद्रित हूं, जब तक पंजाब के खंडहरों पर बने आपके सुख विलास को पंजाब के गरीबों की सेवा के लिए एक पब्लिक स्कूल और सार्वजनिक अस्पताल में नहीं बदला जाता, मैं नहीं झुकूंगा.

यह भी पढ़े:  Farmers Protest : किसान आंदोलन के प्रभाव के ईदगिर्द यूपी में अपनी जमीन नाप रही भाजपा-संयुक्त किसान मोर्चा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here