द लीडर हिंदी : पांच साल पहले आज ही के दिन पुलवामा अटैक हुआ था. जब देश ने अपने 44 जवान खो दिये थे. 14 फरवरी 2019 का वो दिन जब पूरे देश की आंखों में आंसू थे और यह भारत के लिए काला दिवस साबित हुआ. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज ही के दिन भीषण आतंकवादी हमला हुआ था यह हमला भारत के इतिहास में इंडियन आर्मी पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है.
हालांकि इस हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया था.हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया.वही भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया.
आतंकवादियों की इस कायरता भरे हमले ने हर एक भारतीय को अंदर से झकझोड़ कर रख दिया था और हर हर किसी की आंखे नम हो गई थीं. हालांकि, कुछ ही दिन बाद भारतीय सेना ने भी इस का कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दुश्मनों को दिया था .
14 फरवरी, 2019 को वैलेंटाइन डे हमला
14 फरवरी, 2019 को वैलेंटाइन डे पर जहां दुनिया ने प्यार का जश्न मनाया, वहीं भारत को सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक का सामना करना पड़ा. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2,500 से अधिक सीआरपीएफ जवानों को ले जा रहे 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाया.वही हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को एक बस से टकरा दिया, जिसके परिणामस्वरूप 44 सीआरपीएफ जवानों की दुखद मौत हो गई.
बता दें पुलवामा हमले के उसी साल, भारत ने पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके शहीदों का बदला लेने के लिए निर्णायक कार्रवाई की. हवाई हमलों ने बालाकोट शिविर सहित कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिससे सीमा पार आतंकवादी बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण झटका लगा.
बालाकोट हवाई हमला आतंकवाद से लड़ने में भारत के संकल्प का प्रमाण है और उन लोगों को कड़ा संदेश देता है जो उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. यह आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई और अपने सुरक्षा बलों और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण अध्याय का प्रतीक है.
14 फरवरी, 2019 की घटनाओं के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने औपचारिक विरोध दर्ज कराकर और पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को बुलाकर जवाब दिया. पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए विनाशकारी हमले के 12 दिन बीत जाने के बाद, भारत की जवाबी कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर लेकर आई.