भारत, यूएई की बीच इन समझौतों पर हुई डील, अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम

0
50

द लीडर हिंदी : अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का जलवा कायम रखा.‘पीएम मोदी की अगुवाई में भारत और UAE के बीच 10 समझौते’ हुए .विदेश सचिव क्वात्रा ने इसका ब्योरा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए हुए हैं. बता दें भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दोस्ती और गहरी होती जा रही है. यूएई के दौरे पर गए पीएम मोदी ने डिजटल पेमेंट समेत कई अन्य अहम समझौतों पर साइन किए.

वही मंगलवार को भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच पांचवीं द्विपक्षीय बैठक के बाद सात अन्य समझौतों के साथ एक द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए. इसमें भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर एक अंतर-सरकारी ढांचे के लिए एक समझौता भी शामिल है. इस दौरान विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कल दोपहर अबू धाबी पहुंचे.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनकी अगवानी की और हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत भी किया.आज वह अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.अबू धाबी में हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया है.राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी आज उद्घाटन करेंगे. यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. 27 एकड़ में बना 108 फुट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है.

अबू धाबी में हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा और यमुना नदी का पवित्र जल बहता है, जो विशाल कंटेनरों में भारत से लाया गया था. मंदिर यूएई की राजधानी अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर बनाया गया है. यह धर्म स्थल 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

हाइवे से सटी अल वाकबा नामक जगह अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है. यूएई का पहला हिंदू मंदिर भले ही 2023 में बनकर तैयार हुआ, लेकिन इसकी कल्पना करीब ढाई दशक पहले 1997 में बीएपीएस संस्था के तत्कालीन प्रमुख स्वामी महाराज ने की थी.