जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पाक की साजिशों पर संसद में चर्चा कराने की मांग

द लीडर हिंदी, जम्मू कश्मीर। जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर संसद में प्रदेश में पाकिस्तान द्वारा रची जा रही ड्रोन की साजिशों पर चर्चा करने की मांग की. डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया.

यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना को लेकर केंद्र के फैसले के विरोध में CM नीतीश, कही ये बात ?

तिरंगा और ड्रोन की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन

हाथों में तिरंगा और शुक्रवार को जम्मू पुलिस द्वारा कानाचक में गिराए गए ड्रोन की तस्वीरें लिए यह डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ता है. यह कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे है कि, इस समय देश मे संसद का सत्र चल रहा है और देश पर ड्रोन आतंकी हमलों की जो नई साजिश पाकिस्तान रच रहा है, उस पर चर्चा होनी चाहिए.

सत्र में ड्रोन की इस साजिश पर चर्चा होनी चाहिए

डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के मुताबिक, पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में न केवल ड्रोन भेज रहा है बल्कि उनके ज़रिए आतंकी हमलो को भी अंजाम दे रहा है, जो राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा उभर कर सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप, केंद्र ने नहीं मांगा ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का डाटा

उन्होंने कहा कि, इस समय देश के संसद का सत्र चल रहा है और संसद के सत्र में ड्रोन की इस साजिश पर चर्चा होनी चाहिए.

हंगामे के कारण चर्चा नहीं होने का दावा

गुप्ता ने कहा कि विपक्ष संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दे बिना चर्चा के ही रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह का हंगामा संसद में कर किया है, उस हंगामे से देश के कई अहम मुद्दे चर्चा ही नहीं होती.

यह भी पढ़ें:  टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

उन्होंने कहा कि, विपक्ष जिस तरह से जासूसी कांड को लेकर हंगामा कर रहा है, उस जासूसी कांड से जरूरी देश पर आया यह नया खतरा है. इसे ड्रोन के जरिए पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में अंजाम दे रहा है.

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.