छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप, केंद्र ने नहीं मांगा ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का डाटा

0
343

द लीडर हिंदी, रायपुर। ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने के मामले में राजनीति गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

केंद्र ने राज्य सरकार से नहीं मांगी कोई जानकारी

सिंह देव ने कहा कि, केंद्र ने राज्य से ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों की जानकारी कभी नहीं मांगी और छत्तीसगढ़ में अब तक इस तरह की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

राज्य सरकार दूसरी लहर में हुई मौतों का फिर से ऑडिट करेगी

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों का फिर से ऑडिट करेगी जिससे यह पता लगाया जा सके कि, उनमें से कोई मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  आज 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सिंह देव ने कहा कि, हम पहले से ही कोविड-19 से संबंधित मौतों का ऑडिट कर रहे हैं. यदि कोई मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है तब हम फिर से इसे ध्यान में रखते हुए ऑडिट करेंगे.

हम पारदर्शिता का पालन करेंगे- सिंह देव

सिंह देव ने कहा कि, राज्य में कोविड की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में या बाहर ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडिट का विस्तार किया जा रहा है. पारदर्शिता लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार का मूल है और हम पारदर्शिता का पालन करेंगे.

यह भी पढ़ें:  CBSE ने 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस किया जारी, चेक करें डिटेल्स

केंद्र संसद में कह रहा है कि, राज्यों ने उन्हें बताया है (ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई है). अगर उन्होंने हमसे इसके बारे में कभी नहीं पूछा तब हम उन्हें कैसे बताते.

विपक्षियों ने की केंद्र सरकार की आलोचना

दरअसल, केंद्र सरकार ने इस महीने की 20 तारीख को राज्यसभा में कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई भी मौत नहीं हुई. बाद में विपक्षी दलों ने इसे लेकर केंद्र सरकार की आलोचना शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक,तबीयत में सुधार न होने से बढ़ी चिंता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here