प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि

0
767
वसीम बरेलवी

द लीडर. मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर एवं विधान परिषद सदस्य जाहिद हुसैन उर्फ प्रोफेसर वसीम बरेलवी चाहते हैं कि किसी भी तरह कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम जाए. वह गली, मुहल्लों, कॉलोनियों से उठने वाले जनाजों और अर्थियों से बेहद गमजदा हैं. उन्हें जैसे ही विभागीय अफसरों से पता लगा कि 2021-22 के लिए विधायक निधि में डेढ़ करोड़ की धनराशि आ गई है, इसे पूरा का पूरा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लिए दे दिया है.

वसीम बरेलवी की ओर से ल‍िखा गया पत्र

यह भी पढ़ेऑक्सीजन की कमी को लेकर बोले अखिलेश, सरेआम झूठ बोल रही भाजपा सरकार


जिलाधिकारी को खत लिखकर कहा है कि अगर पूरी रकम खर्च करने में बाधा आए तो प्रयास करके शासन से विशेष अनुमति ले ली जाए. वसीम बरेलवी ने डीएम बरेली को सुझाव दिया है कि उनकी विधायक निधि से 300 बेड के मंडलीय चिकित्सालय में वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट और जीवन रक्षक उपकरणों की स्थापना करा ली जाए. सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह कोरोना की जद में आने वाले लोगों की मौत संसाधनों के अभाव में नहीं होनी चाहिए. हर मरीज को माकूल इलाज मिलना चाहिए. यह बाशिंदों का बुनियादी हक भी है.


यह भी पढ़ें- जकात से करें कोरोना पीड़ित, बीमारों की मदद-दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन की मुसलमाानों से अपील


इससे पहले भी वसीम बरेलवी अपनी विधायक निधि का बड़ा हिस्सा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए खर्च करा चुके हैं. उनका कहना है कि विधायक निधि अवाम का पैसा है और यह ईमानदारी के साथ खर्च होना चाहिए. गड़बड़ी न कर ली जाए, इस शक की वजह से वह रकम सड़क, स्कूल या इस तरह के दूसरे निर्माण कार्रयों के लिए नहीं देते. वह विधानसभा में अनुरोध भी कर चुके हैं कि विधायक निधि का पूरा पैसा चिकित्सा संसाधनों पर खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी जाए लेकिन उनकी यह मांग अभी पूरी नहीं की जा सकी है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here