केंद्र पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- लोग रो रहे…और वो रैलियों में मस्त हैं

0
213

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. पीएम मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, हर जगह से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन ये चुनावी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: महाराष्ट्र में आज से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन !

लोग रो रहे…सरकार हंस रही

प्रियंका गांधी ने कहा कि, आप आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. रैलियों में हंस रहे हैं. सब तरफ से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं.

समझ नहीं आ रहा कि, ये सरकार क्या कर रही ?

आप हंस कैसे सकते हैं. समझ में ही नहीं आ रहा कि, ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं. हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि, क्या करें. जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है.

यह भी पढ़े: अब केजरीवाल सरकार प्रवासी मजदूरों को देगी आर्थिक मदद

देश में वैक्सीन, रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन की कमी क्यों है ?

प्रियंका गांधी ने कहा कि, हमारे पास पहली और दूसरी लहर के बीच कई महीनों का समय था. हम इस संकट से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर सकते थे. हमारा देश ऑक्सीजन का सबसे बड़ा निर्माता है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है. क्योंकि ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है.

सरकार के पास 8-9 महीने थे. सर्वे बता रहे थे कि, दूसरी लहर आने वाली है, आपने उसे नजरअंदाज किया. आज ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए देश में सिर्फ 2000 ट्रक ही हैं. मतलब, देश में ऑक्सीजन है लेकिन पहुंच नहीं पा रही है.

यह भी पढ़े: संकट में राजधानी दिल्ली, ऑक्सीजन की भारी किल्लत, कहीं कुछ घंटे तो कहीं 1 दिन का स्टॉक

पहले सभी भारतीयों को वैक्सीन क्यों नहीं दी?

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, रेमडेसिवीर दवा हर कोई मांग रहा है. पिछले 6 महीनों में 1.1 मिलियन रेमडेसिवीर के इंजेक्शन निर्यात कर दिए गए. इसलिए आज हमारे पास नहीं है. ऐसे ही पिछले 6 महीनों में 6 करोड़ वैक्सीन डोज एक्सपोर्ट किए गए. उसी समय तीन से चार करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी. पहले सभी भारतीयों को वैक्सीन क्यों नहीं दी?

ये सरकार की असफलता है- प्रियंका

आज वैक्सीन, रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन की कमी केंद्र की खराब योजना या कोई योजना नहीं की वजह से ही है. पहले से मालूम था कि दूसरी लहर आएगी, तो अस्पतालों में बेड्स क्यों नहीं बढ़ाए गए? ये सरकार की असफलता है.

यह भी पढ़े: भारत में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में मिले 3 लाख के करीब नए मरीज, 2020 की मौत

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here