#CoronaVirus: महाराष्ट्र में नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन, लेकिन होगी सख्ती

0
219

मुंबई। महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की खबरों पर ब्रेक लग गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रा राजेश टोपे ने कहा है कि, सरकार की राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़े: नासिक के ज़ाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन लीक, 11 मरीजों की मौत के बाद मचा बवाल

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी पूरी तरह से बंद नहीं होगा

राजेश टोपे ने यह भी कहा है कि राज्य में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा. साथ ही एक जिले से दूसरे जिले जाने पर भी कोई रोक टोक नहीं होगी. राजेश टोपे ने कहा कि, सरकार की बस और ट्रेन जैसे मास ट्रांसपोर्टेशन को बंद करने की मंशा नहीं है लेकिन गैर जरूरी रूप से सफर करने वाले लोगों को रोका जाएगा.

अगर कोई बहुत जरूरी काम है तो पूर्व अनुमति के साथ जाना ठीक रहेगा. हमारी ऑक्सीजन की मांग 1550 मीट्रिक टन है, इसे पूरा किया जा रहा है. 1250 मीट्रिक टन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से महाराष्ट्र में ही निर्माण हो रहा है. बाकी का 300 मीट्रिक टन बाहर के राज्यों से मंगवाया जा रहा है.”

यह भी पढ़े: अब केजरीवाल सरकार प्रवासी मजदूरों को देगी आर्थिक मदद

पीएम मोदी की राज्यों से अपील- लॉकडाउन से बचें
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन से बचने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी. उन्होंने राज्य सरकारों से भी लॉकडाउन से बचने की अपील करते हुए कहा था कि यह अंतिम विकल्प है.

पीएम मोदी ने युवाओं से मोहल्ले और सोसाइटी में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद की अपील की है. मोदी ने कहा था, “आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है. हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों.”

महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 6.83 से ज्यादा

बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 62,097 नए मामले सामने आए थे, जबकि 519 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39 लाख 60 हजार 359 पहुंच गया है. और मृतकों का आंकड़ा 61 हजार 343 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़े: संकट में राजधानी दिल्ली, ऑक्सीजन की भारी किल्लत, कहीं कुछ घंटे तो कहीं 1 दिन का स्टॉक

24 घंटे में 54 हजार 224 लोग संक्रमण से मुक्त

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 54 हजार 224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32 लाख 13 हजार 464 हो गई है. महाराष्ट्र में एक्टिव रोगियों की कुल संख्या 6 लाख 83 हजार 856 हो गई है.

यह भी पढ़े: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को बड़ी राहत ,सबूतों के अभाव में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here