प्रधानमंत्री आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, 7 जिलों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे

0
235
bundelkhand expressway
bundelkhand expressway

The Leader Hindi : 7 जिलों को जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पूरा करने में 28 महीने का समय लगा है। एक्सप्रेसवे यूपी के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में स्थित है। प्रधानमंत्री आज इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करें।
आपको बता दें कि पीएम ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था।
4 लेन वाला ये एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा है। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किया गया है और इसे बनाने में लगभग 14850 करोड़ रुपए की लागत लगी है। इस एक्सप्रेस वे में चार रेलवे ओवर ब्रिज, 6 टोल प्लाजा, 14 लंबे पुल, 7 रैंप प्लाजा ,18 फ्लाईओवर और 266 छोटे पुल है। साथ ही एक्सप्रेस के आसपास 7 लाख पेड़ लगाए जाएंगे, जिनका काम शुरू हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद चित्रकूट से राजधानी दिल्ली तक का सफर 7 से 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से लेकर इटावा जिले के कुदरेल गांव तक फैला हुआ है। यहीं पर यह आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे के साथ जुड़ जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ देश की इकोनॉमी को भी बूस्ट करेगा।
आपको बता दें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 7 जिलों चित्रकूट, हमीरपुर ,बांदा ,महोबा जालौन ,औरैया और इटावा से होकर गुजरता है। बांदा और जालौन जिले में इस एक्सप्रेसवे के नजदीक औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम भी शुरू किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे जिसके बाद चित्रकूट से दिल्ली तक वाहन चलने लगेंगे।