पीएम का ममता पर हमला, कहा- आधे चुनाव में TMC साफ, दीदी की बढ़ी बौखलाहट

0
235

कोलकाता। बंगाल चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई है. पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि, आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ हो गयी है. दीदी की बौखलाहट साफ दिख रही है और उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है.उन्होंने कहा कि, समझ नहीं आता कि दीदी को कड़वाहट इतनी पसंद क्यों है ?

यह भी पढ़े :रमजान में बिना मंजूरी उमरा करने पर 10 हजार रियाल का जुर्माना, सख्ती को उठाए सऊदी सरकार ने उठाए यह कदम  

आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ- मोदी

रैली का संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बर्धमान की 2 चीजें बहुत मशहूर हैं. एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना. आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है. दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है. जानते हैं क्यों? मैं बताता हूं. क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है. यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ.

बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है- पीएम मोदी

चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. जो आपके साथ खैला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खैला हो गया है. उन्होंने कहा कि, एक तो नंदीग्राम में बंगाल के लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानि बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है. दूसरा, बंगाल के लोगों ने दीदी का बहुत बड़ा प्लान फेल कर दिया.

यह भी पढ़े : प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा- ममता को कोच बिहार में जाने से क्यों रोका जा रहा?

दीदी एक बार गई तो वापस नहीं आएंगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है. दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं. दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी.अब दीदी बंगाल के लोगों से गुस्सा तो होंगी ही.

दीदी ने दलितों का बड़ा अपमान किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि, दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को गाली देने लगे हैं. दीदी के करीबी लोग उन्हें भिखारी कहने लगे हैं. बाबा साहेब की आत्मा को दीदी के कड़वे शब्द सुनकर कितना कष्ट हुआ होगा. वो राजा राम मोहन राय जिन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ देश को झकझोरा, इस कुरीति को मिटाने के लिए देश को दिशा दिखाई, उनके बंगाल में दीदी ने दलितों को इतना बड़ा अपमान किया है.

यह भी पढ़े : #CoronaVirus: श्मशान घाट पर भीड़, अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार 

दीदी अब अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही- पीएम

उन्होंने कहा कि, हार होती देख ये क्या हो गया आपको, आपके करीबियों को? हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं. दीदी, आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं न, मुझ पर कीजिए. जितनी मर्जी गाली दीजिए. लेकिन बंगाल की गरिमा, बंगाल की गौरवमयी परंपरा का अपमान मत कीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here