प्रयागराज : यूपी में दबंगों को कानून से नहीं लगता डर! एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, विपक्ष ने सरकार को घेरा

द लीडर। मौसम चुनावी हो तो हर मुद्दा सियासी हो जाता है. ऐसे में प्रयागराज के फाफामऊ में दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों का बेहरमी से कत्ल कर दिया. इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. गोहरी गांव में भी नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. और अब अपने हिसाब से सियासत को चमका रहे हैं. समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक अब कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर हमलावर हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: AAP नेता यूनुस चौधरी के रसूख का जमकर फायदा उठा रहे परिवार के लोग, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित


 

दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या

बता दें कि, प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या से पहले जिस तरह से दरिंदगी की गई थी. उसने सबको झकझोर कर रख दिया. बदमाशों ने मां और नाबालिग बेटी दोनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी. ये हैवानियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, कमरे के अंदर मां-बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे. और उनकी स्थिति देखकर ही पीड़ित परिवार ने हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि, चारों के सिर पर गंभीर जख्म के निशान मिले थे. यह भी बताया जा रहा है कि, रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. वहीं उसके भाई को मुंह दबाकर मारा गया था. इसके अलावा चारों के शरीर पर हमले के निशान मिले थे.

ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

वहीं शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में चारों का शवों को गोहरी गांव लाया गया. यहां अंतिम संस्कार की तैयारी से पहले ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई. महिलाएं शव के चारों तरफ घेर कर बैठ गई. और हंगामा करने लगीं. पीड़ित परिवार की मांग है कि, मृतक परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए मुआवजा, मृतक के भाइयों को शस्त्र का लाइसेंस और पांच बीघा जमीन दी जाए. साथ ही नामजद 11 आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच किसी तरह चारों शवों का अंतिम संस्कार कराया.


यह भी पढ़ें:  दरगाह आला हजरत से रजा एकेडमी ने उठाई मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद को फांसी की मांग


 

सामूहिक हत्याकांड पर सियासी बवाल

बता दें कि, मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया है. साथ ही घटना को शर्मनाक बताया है. मायावती ने कहा कि, यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है. इधर, दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम को फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव पहुंची. जहां मृतकों के परिजनों से करीब एक घंटे की मुलाकात की और उनका दर्द बांटते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर तीर चलाए.

प्रदेश सरकार पर हमलावर विपक्ष

इसके बाद, आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी गोहरी गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि, योगी सरकार में वंचित समाज को रोज कुचला जा रहा है, मारा जा रहा है. वह चाहे हाथरस की घटना हो, प्रयागराज की घटना हो या फिर किसी अन्य जगह की घटना हो. संजय सिंह ने कहा कि, मृतक फूलचंद के भाई कृष्ण चंद्र भारतीय एसएसबी में तैनात हैं. देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनके परिवार के साथ एक बार नहीं कई बार मारपीट की घटना हुई है. इसके बावजूद पुलिस ने सही एक्शन नहीं लिया. इसके चलते इतनी बड़ी घटना सामने दिखाई दे रही है.

फाफामऊ के गोहरी गांव में पसरा सन्नाटा

फिलहाल फाफामऊ के गोहरी गांव में मां-बाप और दो बच्चों की हत्या के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे गांव में मातम फैल गया. घटना को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. और पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है. अब देखना ये होगा कि, योगी सरकार इस मामले में कब एक्शन लेते है. और प्रशासन कब तक कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डालती है।


यह भी पढ़ें:  26/11 मुंबई आतंकी हमले को आज पूरे हुए 13 साल, इतिहास के पन्ने पलट कर जानिए आज के दिन की दर्दनाक कहानी


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…