प्राण प्रतिष्ठा: भव्य होगा 22 जनवरी का दिन, डालते हैं एक नजर पीएम के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर

द लीडर हिंदी: राम की नगरी अयोध्या पूरी तरह सज उठी. बस अब एक दिन दूर है श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देशभर में हर्ष और उल्लास का माहौल देखा जा रहा है. मानो जैसे दीपावली मनाई जा रही है. आयोध्या को फूलों,रौशनी,और रंगोली से सजा दिया गया है.

इस दिन सभी लोग अपने घरों को सजाने में लगे है. स्कूल,बैंक की छुट्टी है. तो वही सरकारी दफ्तरों में हाफडे. 22 जनवरी का दिन एक भव्य दिन होगा.क्योकि उस दिन आयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होगा.बतादें कि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना है.इसके लिए पीएम मोदी 22 जनवरी की सुबह रामनगरी पहुंचेंगे. सूत्रों के हवाले से पीएम के अयोध्या दौरे के कार्यक्रम की पूरी खबर आ गई है.

बतादें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में करीब चार घंटे बिताएंगे..पीएम सुबह 10.25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से 10.45 बजे हेलीपैड पर आएंगे.सुबह 10.55 बजे श्रीरामजन्मभूमि पर आगमन होगा. 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है.

दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी शिरकत करेंग. वही12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर करीब एक बजे वो सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. यहां पीएम दोपहर दो बजे तक रहेंगे. इसके बाद 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे.पीएम मोदी 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

 सुरक्षा बढ़ी, अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच में होगा श्रीरामलला मंदिर
बताते चलें कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके मद्देनजर आयोध्या और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है.पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है. किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसका खास ख्याल रखा गया है.

बता दें किउत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं. अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार इसकी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं.वही यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं.इस समय सभी पुलिस अधिकारियों की ट्यूटी सख्त कर दी गई है.

आयोध्या पहुंचे दो हेलीकॉप्टर व जैमर
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एहतियाती तैयारी चल रही है.डिपो में जरूरी तेल का स्टॉक इखट्टा किया जा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट पर तेल भंडार को फुल किया जा रहा है.शनिवार को दो हेलीकॉप्टर और जैमर वाली गाड़ियां आ गई हैं.

समारोह में पार्किंग के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के वाहनों की पार्किंग के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. योगी सरकार ने पार्किंग की व्यवस्था प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और उसके बाद आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम में पार्किंग के लिए 51 स्थानों को चुना है.वही इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा.

इतना ही नहीं पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे मेहमानों को वाहन ढूढने में कोई समस्या ना आए. वहीं पार्किंग स्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी रिजर्व किया गया है. इन पार्किंग को वायरलेस और पीए सिस्टम से लैस किया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…