उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड बरकरार, जानिए इन राज्यों का तापमान

0
77

द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड का असर बरकरार है. लोगों का घरों के बाहर निकलना बहुत मुशि्कल हो गया है.मप्र में भी कड़ाके की ठंड वापस आ गई है. मुंबई में भी मौसम ने करवट बदल ली है. बता दें कि उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड अगले पांच दिन यानी 25 जनवरी तक रहने के आसार दिखाई दे रहे है. तापमान 6-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.

22 और 23 जनवरी को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है.वही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की धूप खिली दिखाई दी. लेकिन बर्फीली हवा के चलते गलन वाली ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली रही है. रविवार और सोमवार को भी ठंडी हवाएं और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद कुछ राहत मिल सकती है.

बता दें कि शनिवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई, कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी होने के कारण यातायात पर इसका बड़ा पढ़ रहा है. सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा होने की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात में बाधा आई.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबीक, अगले पांच दिन यानी 25 जनवरी तक उत्तर भारत में तापमान 6-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. 22 और 23 जनवरी को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है. दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. 11 ट्रेनें प्रभावित और उड़ानों पर भी असर देखने को मिल रहा है.

घना कोहरा की स्थित में कुछ सुधार होने से दृश्यता भी बढ़ी है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 1,100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, इसके बावजूद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द भी हुईं. वही कम दृश्यता की वजह से हिमाचल के धर्मशाला में भी उड़ानों के आगमन-प्रस्थान पर असर पड़ा. ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ. दिल्ली के बाहर कुछ इलाकों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 11 ट्रेनें 6 घंटे तक की देरी से चलीं। इनमें खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, आंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस शामिल थीं.जम्मू में कोहरा और बादल, कश्मीर में धूप

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले.जम्मू समेत पूरा संभाग कोहरे की चादर में लिपटा रहा. दिन में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ तो वहीं कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर धूप खिली रही. शुक्रवार रात जम्मू का तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर के ज्यादातर जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है. वही श्रीनगर में शुक्रवार की रात का तापमान माइनस 3.7, पहलगाम में माइनस 5.5, गुलमर्ग में माइनस 4.6 और लेह में माइनस 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 25 से 31 दिसंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भीषण शीत लहर के कारण लोग गर्मी के लिए संघर्ष कर  रहे हैं

जानें कितना रहा लद्दाख का तापमान
बता दें कि लद्दाख के न्योमा का तापमान -18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके अलावा श्रीनगर में -3.7, हिमाचल के कल्पा में -3.4, मप्र के नौगांव में 3.1, पटियाला में 4.4, भिवानी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

पूर्वोत्तर में 5 दिन में बारिश की संभावना
अगर पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो ठंड की स्थिति वहां भी बनी हुई है और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिन के दौरान बारिश की संभावना है.

लगातार हरियाणा में जारी शीतलहर का कहर
शनिवार को हरियाणा के नारनौल, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और सोनीपत समेत लगभग पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड बनी रही. हालांकि, दोपहर बाद धूप निकलनी शुरू हुई, जिसके बाद ठिठुरन से कुछ राहत मिली, लेकिन इस दौरान शीतलहर भी चलती रही.वही रेवाड़ी में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा.वही सुबह के टाइम से जींद में तेज हवाएं चलने की वजह से कोहरे से छुटकारा मिला. दिन में कुछ ही देर के लिए धूप निकली, लेकिन ठंड से अभी भी राहत नहीं मिल पाई. हवा की रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा रही.

बदला गया हिमाचल में स्कूलों का समय
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. कड़ाके ठंड की वजह से उना में सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 22 से 31 जनवरी के बीच स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे कर दिया गया है.

यूपी के कई जिलों में सर्दी का सितम
हरियाणा, हिमाचल, जम्मू के बाद यूपी के कई राज्यों में भी कमर तोड़ ठंड पढ़ रही है. बरेली में लगातार कोहरे और गलन ने लोगों की हालत खराब कर दी.वही राजधानी लखनऊ और कानपुर में भी ठंड ने अपना कहर जारी रखा है.