महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना का सियासी युद्ध : देवेंद्र फडणवीस बोले – क्या भारत में ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना देशद्रोह है ?

0
326

द लीडर। नमाज के बाद अब हनुमान चालीसा विवाद देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने के बाद जेल भेजी गईं महिला सांसद नवनीत राणा के साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, जेल में नवनीत राणा के साथ बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे सरकार बेहद असहिष्णु है और उन्हें बताना चाहिए कि किस आधार पर नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

फडणवीस ने कही ये बात ?

फडणवीस ने कहा कि, हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने पर आखिर कैसे किसी पर देशद्रोह का मुकदमा ठोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि, अगर हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह तो फिर हम सभी पढ़ेंगे और रोज़ाना इसका पाठ करेंगे।


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब गरमाया बाइबिल विवाद, जानिए पूरा मामला

 

फडणवीस ने आगे कहा कि, एक महिला सांसद से जेल में बदसलूकी की जा रही है। उन पर जातिगत आधार पर विवादित टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्हें न तो पानी दिया जा रहा है और न ही जेल में वॉशरूम का उपयोग करने दिया जा रहा है।

शिवसेना ने भाजपा को दी नसीहत

वहीं शिवसेना ने भाजपा को हिंदुत्व की परिभाषा समझने की कोशिश की है। शिवसेना ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि, हिंदुत्व विचारधारा एक संस्कृति है, अराजकता नहीं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के सम्पादकीय में दावा किया कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं MLA रवि राणा ने जो कुछ भी किया उसके पीछे भाजपा की भूमिका थी।

कोर्ट ने नवनीत और रवि राणा को जेल भेजा

बता दें कि, बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। पुलिस की कस्टडी की मांग को कोर्ट ने नामंज़ूर कर दिया। मुंबई पुलिस ने आज सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया था। दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप है।

शिवसेना की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। राणा दंपत्ति की ओर से एडवोकेट रिज़वान मर्चेंट और एडवोकेट वैभव कृष्णा रवि राणा और नवनीत राणा के लिए कोर्ट में पक्ष रखा।

बांद्रा कोर्ट में मजिस्ट्रेट AA धनिवाले ने इस पूरे मामले को सुना। हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई के दौरान राणा के वकील रिज़वान मर्चेंट ने गिरफ़्तारी पर आपत्ति जताई है और कहा है उन्हें कस्टडी ना दी जाए।


यह भी पढ़ें:  पूरी दुनिया में भारत अपनी सेना पर खर्च करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बना