रुहेलखंड का चढ़ने लगा सियासी पारा, आज बरेली दौरे पर सीएम योगी, प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को बरेली दौरे पर हैं. सीएम योगी बरेली कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्य अतिथि हैं.वही सीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली.बरेली में तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव की वोटिंग है. ऐसे में पार्टी नेताओं ने इस कार्यक्रम के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.सीएम ढाई बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे.जहां सीएम योगी आज बरेली में चुनावी शंखनाद करेंगे.मिली जानकारी के मुताबीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विशेष विमान से लखनऊ से बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे.यहां से हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे.

वहां रामा इंटर कॉलेज के सामने मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. वहां से वह बदायूं के श्याम नगर स्थित लॉन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे.वही दोपहर बाद वह हेलीकॉप्टर से बरेली पुलिस लाइन आएंगे. यहां बरेली इंटर कॉलेज में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन में शामिल होकर चिकित्सकों, अभियंताओं, प्रोफेसर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स,.अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों और सेना के सेवानिवृत अधिकारियों से संवाद करेंगे.बतादें लोकसभा के मद्दे नजर रुहेलखंड का सियासी पारा चढ़ने लगा है.

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को बरेली, बदायूं और पीलीभीत में प्रबुद्धजन से संवाद के साथ लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीक बरेली मंडल के तीन जिलों में कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…