बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

द लीडर हिंदी: यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाश किसी वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी गोली का जबाव गोली से दिया. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मुठभेड़ कैंट थाना क्षेत्र में कटपुला पुल के पास हुई. शनिवार को सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने मीडिया को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि चार हथियारों से लैस बदमाश बाइकों से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कटपुला पुल की ओर जा रहे हैं.

इस पर पुलिस टीम ने कटपुला पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो बाइकों पर संदिग्ध आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार भागने लगे और फायरिंग कर दी. पुलिस ने जबावी कार्रवाई की तो गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दौड़ाकर चार बदमाशों को दबोच लिया.

तलाशी लेने पर उनसे दो तमंचे, दो कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ. पूछताछ में बदमाशों की पहचान प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी आशीष, एटा के नयागांव निवासी प्रियांशु, नवाबगंज निवासी तालिब हुसैन और फरीदपुर निवासी अनमोल के रूप में हुई. चारों बदमाशों पर पहले से मुकदमें दर्ज है.

ये लोग वारदात को अंजाम देने के इरादे से कहीं जा रहे थे, लेकिन उससे पहले मुखबिर ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. थाना पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए घेराबंदी कर दी. इससे बदमाश न तो वारदात कर पाए और न ही भाग पाए. सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चारों बदमाशों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Как избежать мошенничества при входе в казино?

Как избежать мошенничества при входе в казино? Вход в онлайн-казино может показаться интересным предложением для многих любителей азартных игр. Однако, в интернете присутствует множество мошеннических сайтов, которые могут навредить вашему…