कल देवभूमि दौरे पर पीएम मोदी, उत्तराखंड को देंगे सौगात, ऑक्सीजन गैस प्लांट का करेंगे लोकार्पण

0
293

द लीडर । उत्तर प्रदेश को सौगात देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देवभूमि उत्तराखंड जाएंगे. और उत्तराखंड को भी सौगात देंगे. वैसे चुनावी लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल पीएम ऋषिकेश एम्स से देश के सभी गैस प्लांट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऋषिकेश एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा पीएम के दौरे को चुनावों से जोड़कर भी देख रही है. हालांकि, पीएम मोदी का यह ऑफिशियल दौरा है, लेकिन देवभूमि में पीएम के आगमन से भाजपा को उम्मीद है कि आगामी चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगी आग : पहली बार 100 के पार गया पेट्रोल


 

उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि, पीएम मोदी के निर्देश पर केदारनाथ में शानदार काम हुआ है और बद्रीनाथ में काम शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पीएम का उत्तराखंड से अलग ही लगाव रहा है, इसलिए कई सौगात भी उन्होंने उत्तराखंड को दी हैं. कौशिक ने कहा कि, पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा. वहीं, प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उत्तराखंड में उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा

ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वायु सेना के विशेष विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश तक पहुंचेंगे और ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ देश के करीब 161 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी वर्चुअल द्वारा किया जाएगा. पीएम मोदी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए गए हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर 20 से ज्यादा पुलिस अफसरों की डयूटी लगाई गई है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से कोई कोताही ना हो उसके वजह से सख्त निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि, पीएम मोदी यहां ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित एक हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं. एम्स ऋषिकेश आगमन पर सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए शासन-प्रशासन ने एम्स के हैलीपेड तक पूर्वाभ्यास कर व्यवस्थाओं को परखा.


यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में रासुका लागू करने का विरोध, कांग्रेस ने कहा- रासुका के तहत कार्रवाई कर सरकार दमन करने में लिप्त


 

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के दौरे के दौरान हैलीपेड के चारों और बैरिकेडिंग लगाकर आम आदमी की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा. हैलीपेड पर एसपीजी और उत्तराखंड पुलिस के साथ सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम, लोनिवि, जलसंस्थान, आबकारी विभाग, तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. 7 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेवा के हेलीकॉप्टर से सीधे दिल्ली से एम्स ऋषिकेश के हैलीपेड पर लैंडिंग करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम के आगमन वाले दिन वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर लैंडिंग करेंगे। एक में प्रधानमंत्री और अन्य दो में पीएम के सुरक्षा कर्मी होंगे.

पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स में सात अक्तूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. वीआईपी मूमवेंट के चलते कोतवाली पुलिस ने एम्स अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की पहचान संबधित कुंडली चेक की. यही नहीं एम्स मार्ग से अतिक्रमण को भी हटाया गया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी के निर्देश पर एम्स अस्पताल के मरीजों और उनके तीमारदारों का पुलिस ने सत्यपान किया. उनका पता आदि चेक किया गया. पुलिस ने टीम ने एम्स रोड के आसपास पसरे अतिक्रमण को भी हटाया. पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के लेकर पुलिस कोई चूक नहीं बरतना चाहती है. कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि एम्स अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों,तीमारदारों के साथ आसपास के होटलों और धर्मशालाओं में भी सत्यपान अभियान चलाया गया.


यह भी पढ़ें:  जानिए क्यों उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर लगा मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप, एक क्लिक में पढ़ें


 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे. यहां सड़क से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर सकते हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से होकर जाएगा तो देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी, नटराज चौक से हरिद्वार बाईपास मार्ग होते हुए एम्स पहुंचेगा.इस प्रस्तावित रूट पर पीएम को किसी तरह की कमी नजर नहीं आए, इसके लिए लोनिवि, वन विभाग सड़क चमकाने में जुटे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here