राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगी आग : पहली बार 100 के पार गया पेट्रोल

0
280

द लीडर | अक्टूबर महीने की शुरूआत होते ही पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आम आदमी की जेब हल्की होती जा रही है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार 5 अक्टूबर को पेट्रोल का दाम 100.01 रुपए/लीटर और लखनऊ में डीजल का 5 अक्टूबर को भाव 91.85 रुपए/लीटर है। देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एलपीजी सिलिंडर के दामों में भी 15 रुपये का इजाफा किया गया है।

यह दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी वृद्धि है। गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में नवीनतम वृद्धि से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलिंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।

अन्य राज्यों का हाल 

दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम
102.94 रुपये
91.42 रुपये
मुंबई में फ्यूल रेट
108.96 रुपये
99.17 रुपये
चेन्नई में पेट्रोल डीजल का रेट
100.49 रुपये
95.93 रुपये
कोलकाता में पेट्रोल डीजल
103.65 रुपये
94.53 रुपये
लखनऊ पेट्रोल डीजल प्राइस
100.01 रुपये
91.85 रुपये
भोपाल में पेट्रोल डीजल की कीमत
111.45 रुपये
91.85 रुपये
पटना में पेट्रोल डीजल
105.89 रुपये
97.85 रुपये
जयपुर में पेट्रोल डीजल का दाम
109.97 रुपये
100.80 रुपये
बेंगलुरु में फ्यूल रेट
100.01 रुपये
91.85 रुपये

26 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार 

इस समय देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पोंडेचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है।


हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

क्यों बढ़ रहे पेट्रोल डीजल का दाम 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने की वजह से ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। इस वक्त क्रूड ऑयल का रेट 7 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने से भारत में भी पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत महंगी हुई है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था। माना जा रहा है कि अभी ग्राहकों को बढ़ती कीमतों से कोई राहत भी नहीं मिलने वाली है।

हालांकि सोमवार को हुई ओपेक की बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हुआ है। कहा गया है कि नवंबर में हर दिन करीब 4 लाख बैरल उत्पाद कच्चे तेल का बढ़ाया जाएगा। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेल का उत्पादन बढ़ाने के बाद भी कीमतों में तेजी जारी रहेगी। इसकी वजह है मांग बरकरार रहना।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here