पीएम का विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब, कहा- चुनाव जीतने की मशीन नहीं है BJP, दिल जीतने का अभियान है

0
262

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी से जुड़े सभी सदस्यों को नमन किया. उन्होंने पार्टी सदस्यों को इस मौके पर बधाई दी.

साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि BJP चुनाव जीतने की मशीन नहीं, लोगों का दिल जीतने वाला अभियान है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार का मूल्यांकन उसके डिलिवरी सिस्टम से हो रहा है. ये देश में सरकारों के कामकाज का नया मूलमंत्र बन रहा है. बावजूद इसके, दुर्भाग्य ये है कि भाजपा अगर चुनाव जीते तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है.

यह भी पढ़े: 2024 के बाद भी 12 साल तक रूस के सरताज रह सकेंगे पुतिन 

पार्टी के गौरवशाली यात्रा के 41 वर्ष पूरे- मोदी

पीएम ने कहा कि, आप सभी को भाजपा स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है.

इस दौरान उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. उन्होंने कहा ‘भाजपा ने हमेशा ‘पार्टी व्यक्ति से बड़ी होती है’ और ‘राष्ट्र पार्टी से बड़ा होता है’ के मंत्र पर काम किया है. यह परंपरा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद से जारी है और आज तक चल रहा है.’

यह भी पढ़े: कोरोना काल में हो गया ‘खेला’, पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर घोटाला, केस दर्ज 

विरोधी भ्रम फैलाकर लोगों को भड़का रहे- मोदी

उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोधियों के खिलाफ सतर्क रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विरोधी भ्रम फैलाकर लोगों को भड़का रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि, आज गलत नरैटिव बनाए जाते हैं- कभी CAA को लेकर, कभी कृषि कानूनों को लेकर, कभी लेबर लॉ को लेकर, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समझना होगा कि इसके पीछे सोची-समझी राजनीति है, ये एक बहुत बड़ा षड़यंत्र है.

पीएम ने कहा कि इसका मकसद है देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना. इसलिए देश में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, भ्रम फैलाया जाता है. कभी कहा जाता है संविधान बदल दिया जाएगा. कभी कहा जाता है आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. ये सब कोरे झूठ होते हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित 

पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को किया याद

यहां उन्होंने बीजेपी की वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाडी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र किया . उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी को आकार और विस्तार देने वाले हमारे आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी जी, आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी जैसे अनेकों वरिष्ठों का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है.’ पीएम ने कहा ‘देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here