ट्रेनी IPS अफसरों से संवाद में बोले पीएम मोदी, महिला अफसरों पर देश को गर्व

0
255

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ हैदराबाद में उपस्थित नए आईपीएस अफसरों से संवाद किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों से कई सवाल पूछे और उनसे सुझाव मांगे. प्रधानमंत्री ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों से कहा कि, आपकी युवा लीडरशिप देश को आगे बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: शब्द सुगंध से बुझेगी गीत-गज़ल की प्यास, जब हरदिल अज़ीज़ कवि-शायरों को सुनेंगे आप

वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसने अपराध को थानों, ज़िलों और राज्यों की सीमा से बाहर निकालकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चुनौती बना दिया है. इससे निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं.

युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है- पीएम मोदी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों से कहा कि, आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है. महिला अफसरों की भूमिका भी अहम है. पीएम मोदी ने कहा कि, आपको हमेशा ये याद रखना है कि, आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक हैं, इसलिए आपकी हर गतिविधि में नेशन फर्स्ट, आलवेज फर्स्ट यानी राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना झलकनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

 

उन्होंने कहा कि, आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों और शहरों में होगी. आपको एक मंत्र हमेशा याद रखना होगा कि. फील्ड में रहते हुए आप जो भी फैसले लें, उसमें देशहित और राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.

देश के काम आती है अफसरों की पढ़ाई

बता दें कि, इन आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, नई दिल्ली में हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अफसरों की पढ़ाई देश की सेवा में काम आती है.

यह भी पढ़ें:  देश में टीकाकरण का आंकड़ा 46 करोड़ के पार, 24 घंटे में मिले 41,649 नए केस

महिला अफसरों पर देश को गर्व है

पीएम मोदी ने आईपीएस ट्रेनी नवजोत सैनी से कहा कि, आपने पुलिस महकमे को चुना, इससे मुझे खुशी है. पुलिस विभाग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. ये देश के लिए अच्छा है. इससे पुलिसिंग सिस्टम और मजबूत होगा. महिला अफसरों पर देश को गर्व है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुआ विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आप सभी लोग सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आने वाले समय में अलग-अलग राज्यों में पुलिस अधिकारी बनेंगे. पूरे मन से देश की सेवा कीजिए. नक्सलवाद पर सरकार ने लगाम लगाई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हुआ है. मैं आशा करता हूं कि युवा लीडरशिप इसे आगे बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें:  काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद की हिमायत में उलमा-बोले सीएम योगी से मुलाकात दीनी जरूरत

डिजिटल अवेयरनेस थानों तक होनी बहुत जरूरी है

उन्होंने कहा कि, साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बन गई है. साइबर अपराधी महिलाओं और बच्चों को इसका निशाना जल्दी बनाते हैं. डिजिटल अवेयरनेस थानों तक होनी बहुत जरूरी है. इसके लिए अभियान चलाने की जरूरत है. नए पुलिस अधिकारियों के पास भी इस विषय में कोई सुझाव हो तो मेरे तक जरूर पहुंचाइए, मिनिस्ट्री तक पहुंचाइए.

पुलिस अगर अपने फिटनेस को मजबूत करेगी तो समाज भी बेहतर होगा

एक अन्य ट्रेनी आईपीएस अफसर से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, पुलिस अधिकारियों का फिट रहना बेहद जरूरी है. पुलिस अगर अपने फिटनेस को मजबूत करेगी तो समाज भी बेहतर होगा.

यह भी पढ़ें:  काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद की हिमायत में उलमा-बोले सीएम योगी से मुलाकात दीनी जरूरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here