PM मोदी ने की डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर की तारीफ, कहा- ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं. विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है.

यह भी पढ़े: UP में घटा संक्रमण, 24 घंटे में 7,735 नए केस, सरकार का दावा- दूसरी लहर पर पाया कंट्रोल

वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है – मोदी

संबोधन के दौरान भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.

योगी सरकार की तारीफ

कोरोना वायरस की चुनौती को लेकर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर योगी सरकार के प्रयासों को भी सराहा.

यह भी पढ़े: UP में नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, 17वीं विधानसभा के 12 सदस्यों की कोरोना से मौत

प्रधानमंत्री ने कहा कि, पूर्वांचल में पहले किस तरह बच्चों में दिमागी बुखार वाली बीमारी का कहर था. इससे हर साल हजारों बच्चों की दुखद मृत्यु हो जाती थी. योगी जब सांसद थे, तब बच्चों की मृत्यु पर वो फूट-फूट कर संसद में रोये थे. सरकार से बच्चों को बचाने की गुहार लगाते थे.

उन्होंने कहा कि, जब योगी जी मुख्यमंत्री बने, तो भारत सरकार के साथ मिलकर उन्होंने दिमागी बुखार के खिलाफ बड़ा अभियान शुरु किया. आज काफी मात्रा में बच्चों की जिंदगी बचाने में हम सफल हुए हैं.

जहां बीमार, वहीं उपचार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने काशीवासियों से बात करते हुए इस लड़ाई को लड़ने का एक नया मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि, यह हर किसी के लिए मंत्र है कि- ‘जहां बीमार, वहीं उपचार’. इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर-घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है. इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके उतना व्यापक करना है.

यह भी पढ़े: यूपी में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू, जिला अस्पताल में बच्चों के लिए बेड आरक्षित

ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती- मोदी

उन्होंने कहा कि, हमारी इस लड़ाई में अभी इन दिनों ब्लैक फंगस की एक और नई चुनौती भी सामने आई है. इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी और व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी है.”

हेल्थ सिस्टम पर एक साथ बहुत बड़ा दबाव- PM

मोदी ने कहा कि, कोरोना की दूसरी वेव में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. इस बार संक्रमण दर पहले से कई गुना ज़्यादा है और मरीज़ों को ज़्या​दा दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ रहा है. इन सबसे हमारे हेल्थ सिस्टम पर एक साथ बहुत बड़ा दबाव पैदा हो गया है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में कोरोना केसों में गिरावट, 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 4209 की मौत

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…