”पिंकी भैया जिंदाबाद”-मुसलमानों के नरंसहार की नारेबाजी का आरोपी भारी भीड़ संग सरेंडर करने पहुंचा थाने

द लीडर : जंतर-मंतर पर भारत जोड़ो आंदोलन के दौरान मुसलमानों के नरंसहार की नारेबाजी के आरोपी पिंकी चौधरी ने दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. भूपिंदर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी हिंदू रक्षक दल का अध्यक्ष है. मंगलवार को एक भारी भीड़ के साथ पिंकी मंदिर मार्ग थाने पहुंचा. जो पिंकी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगा रही थी. (Pinky Chaudhary Surrender Muslims)

एक दिन पहले ही पिंकी ने आत्मसर्पण किए जाने का ऐलान किया था. ये कहते हुए कि, मैं अपनी बात पर अडिग हूं. मैं या मेरे संगठन के किसी भी व्यक्ति ने जंतर-मंतर पर गलत नहीं किया. कोर्ट का सम्मान करता हूं. और पुलिस का सहयोग करूंगा. गिरफ्तारी के भय से मैं भागा नहीं. मेरी जिंदगी हिंदुत्व को समर्पित है. जब तक दम रहेगा, धर्म के लिए काम करता रहूंगा.

मंगलवार को जब पिंकी थाने पहुंचा, तो उसके साथ सैकड़ों की भीड़ थी. युवक पिंकी को कांधे पर उठाए थे. और उस पर पुष्प बरसा कर रहे थे. मंदिर मार्ग के बाहर पुलिस की मौजूदगी में भीड़ पिंकी का जोरदार स्वागत कर रही थी. इसका वीडियो भी सामने आया है.


इसे भी पढ़ें –मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान


पंद्रह अगस्त से पहले जंतर-मंतर पर अश्वनी उपाध्याय ने भारत जोड़ो आंदोलन बुलाया था. जिसमें मुसलमानों के खिलाफ हिंसक नारेबाजी की गई थी. इस मामले में अश्वनी उपाध्याय समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. (Pinky Chaudhary Surrender Muslims)

अश्वनी को तो स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई. लेकिन दो अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. इसी मामले में पिंकी चौधरी भी आरोप है. जिसने अग्रिम जमानत के लिए पहले स्थानीय कोर्ट और फिर हाईकोर्ट का रुख किया था. लेकिन दोनों जगह से उसकी अग्रिम जमानत नामंजूर हो गई थी.

इसके बाद ही पिंकी ने आत्मसमर्पण करने का ऐलान किया था. बता दें कि पिंकी की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्थानीय अदालत ने बेहद सख्त टिप्पणी की थी. ये कहते हुए कि, हम तालिबानी राज्य नहीं हैं.

अदालत की इस कठोर टिप्पणी के बाद भी जिस तरीके से पिंकी को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है. और उसके आत्मसमर्पण के दौरान उत्साह बढ़ाने के लिए भारी भीड़ जुट रही है. वो एक खास वर्ग के खिलाफ समाज में बढ़ती नफरत का भी एक छोटा सा उदाहरण है (Pinky Chaudhary Surrender Muslims)

Ateeq Khan

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.