MP : मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, शिवराज सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट

द लीडर : मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आंदोलन शुरू कर दिया है. मंगलवार को एमपी में भारी बारिश के बीच आरिफ मसूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ धरना-प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि काानून व्यवस्था में सुधारिए. और नफरत बढ़ने से रोकिए. (MP Mob Lynching Congress )

आरिफ मसूद ने मॉब लिंचिंग करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है. संविधान का सम्मान करो, कानून का राज कायम करो-जैसे स्लोगन के साथ कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा है.

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ सिलसिलेवार तरीके से हमले हो रहे हैं. अगस्त महीने में ही चार मुस्लिम कारोबारियों को निशाना बनाया गया है, जो फेरी लगाकर सामान बेच रहे थे.


इसे भी पढ़ें –”पिंकी भैया जिंदाबाद”-मुसलमानों के नरंसहार की नारेबाजी का आरोपी भारी भीड़ संग सरेंडर करने पहुंचा थाने


 

इंदौर में चूड़ीवाले तस्लीम को बेरहमी से पीटने के साथ शुरू हुआ सिलसिला, देवास में तोसा-जीरा बेचने वाले जहीर, उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी और फिर इंदौर में पानीपूरी बेचने वाले इलियास तक जा पहुंचा है. कबाड़ी और इलियास के साथ अभद्रता जरूर हुई. लेकिन मारपीट नहीं हुई. जबकि तस्लीम और देवास के जहीर को बेरहमी से पीटा गया है.

इसी बीच नीमच में एक आदिवासी कन्हैया लाल को अपराधियों ने ट्रक से बांधकर घसीटा. जिससे उनकी मौत हो गई. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें चोरी के शक में एक मजदूर को पुरी तरीके से बांधकर पीटा जा रहा है.

ये सभी घटनाएं लगातार घटी हैं. इसको लेकर शिवराज सरकार की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि फिर भी ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. सांप्रदायिक नफरत भी चरम पर है.

मॉब लिंचिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते कांग्रेस नेता.

सका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जब तस्लीम को पीटने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तो उन आरोपियों के बचाव और समर्थन में सैकड़ों लोग इंदौर की सड़कों पर उतर आए. नारेबाजी करते हुए पुलिस अफसरों के दफ्तरों का घेराव कर, आरोपियों को छोड़ने की मांग की.


इसे भी पढ़ें –मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान


 

इसका नतीजा ये हुआ कि बाद में तस्लीम पर छेड़खानी का मामला दर्ज हो गया. और उन्हें गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मंगलवार को ही तस्लीम के मामले में इंदौर की एक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई. कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने तस्लीम को न्यायिक और आर्थिक सहयोग दिया है. (MP Mob Lynching Congress)

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…