‘शिंदे’सेना के 42 विधायकों की तस्वीर आई सामने : शिवसेना ने दिए अघाड़ी छोड़ने के संकेत, संजय राउत बोले- 24 घंटे में लौट आएं विधायक

द लीडर। महाराष्ट्र में सियासी बवाल अभी भी जारी है। एकनाथ शिंदे को 49 विधायकों का समर्थन मिल चुका है। जिसमें शिवसेना के 42 विधायक है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। वहीं इस दौरान शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगे। दूसरी तरफ शिवसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायकों को 24 घंटे का समय दिया है। इसके साथ ही कहा है कि, अगर विधायक लौट आए तो उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।


यह भी पढ़ें: हौसले के आगे हालातों ने टेक दिए घुटने… प्रयागराज में झुग्गी-झोपड़ी की 6 बेटियों ने हाई स्कूल में हासिल की फर्स्ट डिवीजन

 

गुवाहाटी से बागी विधायकों की वीडियो आई

इन विधायकों का कहना है कि, एकनाथ शिंदे तुम संघर्ष करो, हम तुमारे साथ हैं, के नारे भी लगा रहे हैं। इसमें शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 42 है।

उद्धव गुट ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई में शिवसेना विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें बागी विधायकों पर शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना नेता नितिन देशमुख का कहना है कि, 21 एमएलए मुबंई लौटना चाहते हैं। कैलाश पाटिल और देशमुख सूरत से लौटे। शिंदे के 21 एमएलए ने मुंबई में संपर्क किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने कई बार सरकार गिराने की कोशिश की।

विधायकों का अपहरण किया गया- संजय राउत

वहीं संजय राउत का कहना है कि, गुलाम बनाने की कोशिश हो रही है। संजय राउत बोले- हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है। 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं।

एकनाथ शिंदे का गुट लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं कल रात ही उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास छोड़ दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए थे। ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।

विधायक चाहेंगे तो शिवसेना MVA से अलग होने को तैयार

सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, विधायक चाहेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार है।

संजय राउत ने कहा कि, विधायकों को गुवाहाटी से संदेश नहीं देना चाहिए। वे लोग मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें। अगर सभी विधायक चाहते हैं कि हम MVA गठबंधन से बाहर आ जाएं तो इसपर भी बातचीत होगी। लेकिन उनको आकर सीएम से बात करनी होगी।

24 घंटे में लौट आएं विधायक- राउत

संजय राउत ने कहा कि, एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायकों को अगर लग रहा है कि, उनको एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना है तो आप यहां मुंबई आकर उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर चर्चा करें। हम सत्ता को छोड़ने के लिए तैयार हैं. राउत बोले कि मैं एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों को आनेवाले 24 घंटे का समय देता हूं।

शरद पवार बोले- हम उद्धव के साथ

महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच एनसीपी की बैठक में शरद पवार ने कहा है कि, वह सीएम उद्धव ठाकरे के साथ है। उन्होंने कहा कि, अगर सत्ता जाती भी है तो वे उस संघर्ष के लिए भी तैयार हैं।

शिवसेना की बैठक में मौजूद रहे 13 विधायक

मातोश्री में सीएम उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को 13 विधायक ही पहुंच पाए। जिसमें आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं। अब सिर्फ 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना के पास बच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि, पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है।

बुधवार को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर बागियों को सीधा संदेश दिया। कहा गया कि, कोई गद्दारी करने की जगह सीधे आकर उनसे बात करे। उद्धव के बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया। वह बोले कि महाविकास अघाड़ी बेमेल का गठबंधन है, जिसे खत्म करना चाहिए।


यह भी पढ़ें:  तेलंगाना के एक गांव में 50 लाख रूपये की लागत से मुस्लिम सरपंच ने बनवाया श्री राम का भव्य मंदिर

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…