तेलंगाना के एक गांव में 50 लाख रूपये की लागत से मुस्लिम सरपंच ने बनवाया श्री राम का भव्य मंदिर

0
378

द लीडर। देश में पैगंबर के अपमान को लेकर हुए बवाल का मामला थम तो गया है। लेकिन अभी भी मुस्लिमों में नबी के अपमान को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच तेलंगाना में साम्प्रदायिक सौहार्द की अऩोखी मिसाल पेश की गई है।

मुस्लिम सरपंच ने श्रीराम का बनाया भव्य मंदिर

तेलंगाना के खम्मम जिले में साम्प्रदायिक और धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम सरपंच ने श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा दिया। जिसका गांव वालों ने स्वागत किया है। मुस्लिम सरपंच ने शांति की मिसाल पेश करते हुए भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार करवाया है।


यह भी पढ़ें: 105 साल की दादी ने बनाया रिकॉर्ड, 45.40 सेकंड्स में पूरी की 100 मीटर की दौड़

 

मुस्लिम सरपंच ने 50 लाख रुपये की लागत से खम्मम जिले के रघुनादपालम मंडल के बुदिदमपाडु गांव में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया है. जिसकी हर जगह सराहना की जा रही है। बत दें कि, मुस्लिम सरपंच ने मंदिर निर्मा के लिए अपने पास से 25 लाख रुपए दान किए और बाकी 25 लाख रूपए चंदा मिला था। जिसके बाद 50 लाख की लागत से मंदिर निर्माण करवाया गया।

कई राज्यों में पैगंबर के अपमान के विरोध में हुई थी हिंसा

देश के कई राज्यों में पैगंबर मोहम्मद के अपमान के विरोध में जमकर बवाल हुआ था। जिसके बाद हिंदुओं और मुस्लिमों में भी तनाव देखने को मिल रहा था। वहीं तेलंगाना राज्य के एक गांव में मुस्लिम सरपंच शेख मीरा ने मिसाल देते हुए श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाया।

कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के अपमान के बाद विरोध देखने को मिला था। पुलिस अभी भी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है। भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद बवाल बढ़ने लगा।

मुस्लिम सरपंच शेख मीरा साहब ने पेश की मिसाल

वहीं तेलंगाना के मुस्लिम सरपंच शेख मीरा साहब ने 50 लाख रुपये की लागत से भगवान राम मंदिर का निर्माण करवाकर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

बुदिदमपाडु गांव का रामालयम कई सालों से निर्माणाधिन था और कई प्रयासों के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका था। रामालयम के निर्माण में कई बड़े लोगों के विफल होने के बाद सरपंच शेख मीरा ने इसके लिए पहल की। और 50 लाख की लागत से मंदिर का निर्माण करवाया।

बता दें कि, सरपंच शेख़ मीरा खुद मंदिर और चर्च में उपासना करने जाते हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द की दिशा में काम करते हुए शेख मीरा अब लोगों की प्रशंसा पा रहे हैं। वहीं सभी लोग सरपंच की तारिफ कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें:  Kanpur Violence के मुख्य आरोपी को फंड मुहैया कराने के आरोप में बाबा बिरयानी के मालिक मुख़्तार बाबा गिरफ्तार