पेगासस जासूसी मामले पर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

0
216

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पेगासस जासूसी मामले पर अब अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. बता दें कि, जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने पेगासस मामले की अर्जी स्वीकार कर ली. और अब इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

यह भी पढ़ें: #AssamMizoramClash : अब मिज़ोरम से असम में एंट्री करने वाले सभी वाहनों की होगी जांच

पेगासस जासूसी मामले पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अपील की गई है कि, पेगासस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. इस जांच की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट का कोई मौजूदा या रिटायर्ड जज करे. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को जस्टिस रमना के सामने इस मुद्दे को उठाया.

अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

वहीं आरोप है कि, सरकारी एजेंसियों ने पेगासस स्पाइवेयर की मदद से पत्रकारों, जजों और अन्य लोगों की जासूसी की. जिस पर अब कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

यह भी पढ़ें:  फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 44 हजार से ज्यादा नए केस, 555 की मौत

अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा इस मामले का किया था खुलासा

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा इस मामले का खुलासा किया गया था. इज़रायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से भारत समेत दुनिया के कई देशों के पत्रकारों, नेताओं और अन्य हस्तियों को निशाना बनाया गया था. इस दौरान फोन हैकिंग की बात सामने आई थी.

इस मुद्दे पर संसद से सड़क तक हुआ हंगामा

भारत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रशांत किशोर समेत अन्य कई नेताओं, जो केंद्रीय मंत्रियों, पत्रकारों को इस सॉफ्टवेयर के दम पर टारगेट किया गया था. यही कारण है कि, देश में इस मसले पर लगातार हंगामा हो रहा है.

यह भी पढ़ें:  सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम आज,रोल नम्बर ढूंढने के लिए वेबसाइट पर जारी किया गया लिंक

बीते दिन ही देश की करीब 500 हस्तियों ने चीफ जस्टिस को इस मसले पर चिट्ठी लिखी थी और निष्पक्ष जांच कराने की अपील की थी. इसके अलावा संसद के दोनों सदनों में विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया जा रहा है, विपक्ष की मांग है कि सदन में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं, भारत सरकार ने पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को नकार दिया है.

यह भी पढ़ें:  अखिलेश यादव का आरोप-‘सांसें छीनने वाली भाजपा अब जनता का आशीर्वाद लेने जाएगी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here