फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 44 हजार से ज्यादा नए केस, 555 की मौत

0
213

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहे है. लगातार दो दिन से देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. वहीं आज कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,230 नए कोरोना केस आए और 555 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: नीला कोट लाल टाई: आंबेडकर के विचारों संग समाजवाद की राह दिखाती कविताएं

पिछले 24 घंटे में 42,360 लोग ठीक हुए

केरल राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 22,064 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1315 एक्टिव केस बढ़ गए.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 44,230
24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 42,360
24 घंटे में हुई मौतें- 555
कुल केस- 3,15,72,344
एक्टिव केस- 4,05,155
कुल रिकवर- 3,07,43,972
अब तक हुई मौतें- 4,23,217
कुल वैक्सीनेशन- 45,60,33,754

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना संक्रमण के कुल मामले

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 23 हजार 217 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:  क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद की सीएम योगी से मुलाक़ात पर बरपा हंगामा

अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 5 हजार 155 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

वैक्सीन की 45 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 51 लाख 83 हजार टीके लगाए गए.

यह भी पढ़ें:  सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कोर्स में OBC और EWS को मिला इतने फीसदी आरक्षण

आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 46 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा केस

केरल में लगातार तीसरे दिन कोविड के 22,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कोविड के 22,064 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 49 हजार 365 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,585 हो गई.

यह भी पढ़ें:  CBSE ने स्कूलों के लिए जारी किया ज़रूरी सूचना, यहां देखें डिटेल

पिछले 24 घंटे में 1,63,098 नमूनों की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी दर्ज की गई. राज्य में अब तक 2,68,96,792 नमूनों की जांच हुई है.

1,54,820 मरीजों का चल रहा इलाज

मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 मामले सामने आए हैं. 16,649 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,77,453 हो गई. फिलहाल 1,54,820 मरीजों का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:  ‘आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here