कोरोना के साये में यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान

0
236

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के तहत दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार सुबह सात बजे से शुरू हो गयी। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में आज राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान होना है। मतदान कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके लिए 20  जिलों में 52623 पोलिंग बूथों पर 32369280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।दूसरे चरण में 231748 अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।मतदान के दौरान भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के खड़े होने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं।

 

20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं.

20 जिलों में मतदान 

दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होगा। इनके अलावा दूसरे चरण में अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में भी मतदान होगा।

इन जिलों में इतने मतदान केंद्र व मतदाता

अमरोहा में 1732 मतदान केंद्र और 1038690 मतदाता

 

आज़मगढ़ में 6229 मतदान केंद्र और 3744078 मतदाता

 

इटावा में 1624 मतदान केंद्र और 948425 मतदाता

 

एटा में 2024 मतदान केंद्र और 1214464 मतदाता

 

कन्नौज में 1842 मतदान केंद्र और 1124763 मतदाता

 

गोंडा में 4428 मतदान केंद्र और 2669906 मतदाता

 

गौतमबुद्धनगर में 377 मतदान केंद्र और 208723 मतदाता

 

चित्रकूट में 1081 मतदान केंद्र और 878512 मतदाता

 

प्रतापगढ़ में 3794 मतदान केंद्र और 2659369 मतदाता

 

बंदायू में 3150 मतदान केंद्र और 1939780 मतदाता

 

बागपत में 1403 पोलिंग बूथ और 793950 मतदाता

 

जनपद बिजनौर में 3654 पोलिंग बूथ एवं 2224132 मतदाता

 

मुज्जफरनगर में 2975 पोलिंग बूथ एवं 1706080 मतदाता

 

मैनपुरी में 2085 पोलिंग बूथ एवं 1220503 मतदाता

 

महराजगंज में 3028 पोलिंग बूथ एवं 1870370 मतदाता

 

लखनऊ में 1776 पोलिंग बूथ एवं 1060197 मतदाता

 

लखीमपुर खीरी में 4495 पोलिंग बूथ एवं 2769995 मतदाता

 

वाराणसी में 2592 पोलिंग बूथ एवं 1753076 मतदाता

 

सुल्तानपुर में 3012 पोलिंग बूथ एवं 1937642 मतदाता

 

ललितपुर में 1322 पोलिंग बूथ एवं 806625 मतदाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here