कोरोना का विकराल रूप, देश में 24 घंटे में 2.73 लाख नए मामले,1619 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर दिन कोरोना के ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 273,810 नए कोरोना केस आए और 1619 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़े: Corona के चपेट में युवा भी, इसलिए वैक्सीन लगवाने की उम्र घटाए केंद्र सरकार- मायावती

हालांकि 1,44,178 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 261,500 नए केस आए थे. जिससे लोगों में खौफ बना हुआ है.

देश में आज कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 29 लाख 53 हजार 821
कुल एक्टिव केस- 19 लाख 29 हजार 329
कुल मौत- 1 लाख 78 हजार 769
कुल टीकाकरण- 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 डोज दी गई

यह भी पढ़े: Oxygen Crisis in UP: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजा 5 हज़ार लीटर ऑक्सीज़न सिलेंडर

अब तक 12 करोड़ 38 लाख टीके दिए गए

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 18 अप्रैल तक देशभर में 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 12 लाख 30 हजार टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 87 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 12 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़े: कोरोना के साये में यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू,लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान

भारत की दूसरी कोविड लहर ज्यादा संक्रामक

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर सितंबर 2020 में आई पहली लहर से अलग है, क्योंकि नए मामले बढ़ने की दर काफी अधिक है. लैंसेट कोविड-19 कमीशन इंडिया टास्क फोर्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि, फरवरी से अप्रैल तक प्रतिदिन 10,000 से 80,000 नए मामलों की वृद्धि 40 दिनों से भी कम समय में हुई. पिछले सितंबर में इस सफर में 83 दिन लगे थे.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…