कश्मीर दिवस रैली में बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, 2 की मौत, 28 घायल

0
513

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के शहर क्वेटा और सिबी में दो बम धमाकों में दो की मौत हो गई, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की पुष्टि करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने नहीं ली है।

पुलिस के मुताबिक, पहला धमाका सिबी में हुआ, जिसमें 24 लोग घायल हो गए। कुछ ही घंटे बीते थे कि दूसरा धमाका क्वेटा में हुआ, जहां दो लोग मारे गए,  चार जख्मी हो गए। माना जा रहा है कि कश्मीर दिवस की रैली को निशाना बनाकर विस्फोट किए गए।


‘पाकिस्तान को व्यवस्थित तरीके से तबाह किया जा रहा है’: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ईसा


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दो लोगों के शवों को क्वेटा के सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

क्वेटा के उपायुक्त और सेवानिवृत्त प्रमुख औरंगज़ेब बादिनी ने पुष्टि की कि इस क्षेत्र में गुजर रही कश्मीर सॉलिडेरिटी डे रैली में विस्फोट को केंद्रित कर प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले सिबी जिले में एक अन्य रैली के पास विस्फोट होने से 16 लोग घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here