Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3290

IPL 2021 PBKS vs KKR Score: केकेआर ने 5 विकेट से जीता मैच, पंजाब को दी शिकस्त

0

द लीडर : IPL 2021 : आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 21वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ.

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पंजाब की टीम ने पहले बल्‍‍‍‍लेबाजी करते हुए केकेआर को 124 रन का लक्ष्‍य द‍िया. केकेआर की टीम ने 5 व‍िकेट से पंजाब को हरा दिया.

 

केकेआर के 50 रन पूरे

राहुल त्र‍िपाठी ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर टीम के 50 रन पूरे क‍िए.

सुनील कैच आउट, केकेआर का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा

3वें ओवर में सुनील डक आउट हो गए.

शुभमन ग‍िल को शमी ने क‍िया एलबीडब्‍ल्‍यू

माेहम्‍मद शमी ने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शुभमन ग‍िल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर द‍िया. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए.

नीत‍ीश राणा कैच आउट, केकेआर का पहला व‍िकेट ग‍िरा

124 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से नीतीश राणा और शुभमन ग‍िल ओपन‍िंंग करने उतरे. मगर पहले ओवर की चौथी गेंद पर नीतीश राणा कैच आउट हो गए.

पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर शुरूआत की. मगर 5वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए क्र‍िस गेल, दीपक हुड्डा, मयंक अग्रवाल भी कैच आउट होकर पवेल‍ियन लौट गए.

वही, नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को बोल्‍ड मार द‍िया. न‍िकोलस पूरन भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. फ‍िर पंजाब के बल्‍लेबाज शाहरूख खान और रव‍ि व‍िश्‍नोई एक के बाद एक कैच आउट हो गए. आख‍िरी ओवर में क्रि‍स जार्डन भी 30 रन बनाकर बोल्‍ड हो गए.

क्र‍िस जार्डन की तूफानी पारी

पंजाब की ओर से क्र‍िस जार्डन ने तूफानी पारी खेली. महज 18 गेंदों में 3 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए. हालांकि‍, प्रस‍िद्ध की स्‍लोअर गेंद पर क्र‍िस जार्डन चकमा खा गए और बोल्‍ड हो गए.

-17.2 ओवर में शाहरूख खान आउट, पंजाब का 7वां व‍िकेट ग‍िरा

पंजाब की टीम में गेम चेंजर बनकर उभरे शाहरूख खान का बल्‍ला भी नहीं चल सका. 13 रन बनाकर वह भी कैच आउट हो गए.

-19 रन बनाकर न‍िकोलस पूरन आउट

-नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को बोल्‍ड कि‍या  

-मयंक अग्रवाल 31 रन बनाकर आउट

-10 ओवर में बने 56 रन

7.4वें ओवर में हुड्डा आउट

क्रिस गेल के बाद दीपक हुड्डा भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. 7वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक शॉर्ट लगाते समय केकेआर के कप्‍तान मोर्गन को कैच थमा बैठे.

6.3वें ओवर में गेल डक आउट

केएल राहुल के बाद क्रिस गेल भी डक आउट होकर पवेलियन लौट गए. 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट लगाते समय साइड लगी और क्र‍िस गेल कैच आउट हो गए.

5.4 ओवर में केएल राहुल आउट

5वें ओवर में पैट कमिंस की तीसरी गेंद पर स‍िक्‍स लगाने के बाद चौथी गेंद पर केएल राहुल कैच थमा बैठे. राहुल ने 20 गेंदें खेलते हुए 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाए. पैट कमिंस की ओर से केकेआर को पहली बड़ी सफलता दिलाई गई है.

केकेआर और पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में जीत बेहद अहम है. पंजाब यह मैच जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि केकेआर की टीम जीत की राह पर लौटने के लिए प्रयास करेगी. बता दें कि आईपीएल के अब तक के सफर में केकेआर और पंजाब किंग्स में 27 बार भिड़ंत हो चुकी हैं. इसमें केकेआर ने 18 बार जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स केवल 9 बार मैच जीत चुकी है. पिछले पांच मुकाबलों में भी केकेआर ने पंजाब किंग्स को 4 बार हराया है.

केकेआर की टीम

ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब कि‍ंग्‍स की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर, कोरोना से लड़ने के लिए की मदद

0

द लीडर : IPL 2021 : आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) की ओर से खेल रहे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कम‍िंंस (pat cummins) ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए भारत की मदद को हाथ आगे बढ़ाए है. उन्होंने पीएम केयर फंड में 50 हजार यूएस डॉलर यानी तकरीबन 37 लाख रुपये दान दिए है. ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए मदद मिल सके.

पैट कमिंस ने इस संबंध में ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ सालों में मुझे भारत से बहुत ज्यादा प्यार मिला है. यहां रहने वाले लोग बहुत मददगार और अच्छे है.

ये भी पढ़े – Oscars Awards 2021: नोमैडलैंड को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड, एंथनी बेस्ट एक्टर तो फ्रांसिस बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई

मुझे पता है कि पिछले कुछ समय से भारत को कोरोना वायरस की वजह से काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. देश के कई शहरों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है.

एक खिलाड़ी के तौर पर मैं पीएम केयर फंड में 50 हजार डॉलर यानी 37 लाख रुपये आर्थिक मदद के रुप में देना चाहते हैं. मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी अपील करता हूं कि वे भी आगे आए और मदद करे.

ये भी पढ़े –जाने भारत के किन शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण लगा हुआ है लॉकडाउन ?

इस वक्त हर कोई खुद को असहाय महसूस कर रहा है. मुझसे भी शायद कुछ देरी हो गई है, मगर हम लोगों की जिदंगी रोशन करने की कोशिश करेंगे. भले ही मेरी सहयोग राशि बड़ी न हो, मगर इससे भी किसी की जिंदगी में चेंज आ सकता है.

आस्‍ट्रेल‍ियाई गेंदबाज पैट कम‍िंंस का फोटो – सोशल मीड‍िया

बता दें क‍ि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरसा रखा है. देश के कई शहरों में लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे. कई शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ों के दम तोड़ने की खबरें लगातार आ रही है.

हालात इतने खराब हो चुके है कि मौत के आंकड़ों भारत रोजाना नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. हर दिन भारत में 3 लाख से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे है. कई राज्यों में हालात यह हो चुके है कि वहां के शमशान घाट पर चिता जलने के लिए जगह नहीं बची है. खुले स्थानों पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

ऑक्‍सीजन स‍िलेंडर के ल‍िए लाइन में लगे मरीजों के पर‍िजन – सोशल मीड‍िया

देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सुर्खियां बन रही है. ऐसे में पैट कमिंस ने अपनी ओर से मदद की पेशकश कर मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सहयोग राशि दी है.

राधे फ‍िल्‍म का पहला गाना सीटी मार र‍िलीज, खुद को सीटी मारने से नहीं रोक पाएंगे आप

0

द लीडर : Radhe : Your most Wanted Bhai बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली बहुचर्चित फिल्म राधे का पहला डांस सांग सीटी मार (Seeti Maar) सोमवार को र‍िलीज कर दिया गया है. इस गाने में सलमान खान और द‍िशा पाटनी के जबरदस्‍त डांस को देखकर आप खुद को सीट मारने से नहीं रोक पाएंगे.

रिलीज होते ही सीटी मार गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. कुछ ही घंटों में करीब 6 करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. गाने में पावरफुल म्यूजिक के साथ ही सलमान खान के निराले डांस स्टेप देखने को मिलेंगे.

बता दें कि राधे योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. राधे फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, रनदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे.

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

सीटी मार गाना रिलीज होने की जानकारी सलमान खान अपने इंस्टाग्राम से खुद दी है. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है कि थैंक यू अल्लू अर्जुन फॉर सीटी मार.

40 देशों में रिलीज की जाएगी राधे

राधे फिल्म को मल्‍टी प्‍लेटफार्म पर एक साथ र‍िलीज किया जाएगा. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फ‍िल्‍म है जो सिनेमाघरों के साथ ही जी 5 ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी. इस फ‍िल्‍म को भारत के साथ ही अमेर‍िका, स‍िंंगापुर, आस्‍ट्रेल‍िया, न्‍यूजीलैंड समेत 40 देशों के स‍िनेमा हॉल में 13 मई को ईद के अवसर पर र‍िलीज किया जाएगा. ज‍िन राज्‍यों या शहरों में कोरोना के चलते लॉक डाउन लगा है वहां भी बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के फैन्‍स घर बैठे ऑनलाइन फ‍िल्‍म देख सकते है.

सीटी मार गाने में डांस स्‍टेप करते सलमान खान व द‍िशा पाटनी – सोशल मीड‍िया

‘ढिंक चिका’ फेम देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है गाना

सलमान खान की फिल्म रेडी का सुपरहिट गाना ढिंक चिका तो आपको याद ही होगा. इस गाने को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने ही सीटी मार गाने को कंपोज किया है. जिसके जरिये एक बार फिर सलमान खान अपने दर्शकों को जमकर झूमने पर मजबूर करने वाले है. इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने गाया है. शब्बीर अहमद ने इस गाने को लिखा है.

वांटेड की तरह गुंडों की बैंड बजाते नजर आएंगे भाईजान

सलमान खान राधे फ‍िल्‍म में वांटेड की तरह ही अंडर कवर पुल‍िस अफसर के क‍िरदार में नजर आएंगे. जो गुंडों की बैंड बजाते नजर आएंगे. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा एक ड्रग माफ‍िया का किरदार निभा रहे है. जिसका नेटवर्क पूरी मुंबई में फैला हुआ है. ड्रग्‍स के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने का जिम्मा सलमान खान यानी राधे निभाएंगे.

Oscars Awards 2021: नोमैडलैंड को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड, एंथनी बेस्ट एक्टर तो फ्रांसिस बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई

0

द लीडर : Oscars Awards 2021: फिल्मी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अकेडमी अवाॅर्ड की ओर से 93वें ऑस्‍कर अवार्ड की घोषणा की जा रही है. कई कैटेगिरी में विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है, जबकि कुछ कैटेगिरी में अभी विजेताओं के नाम जारी किए जाने है. नोमैडलैंड (Nomadland) को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस भी चुना गया है. वही द फादर के लिए एंथनी हॉपकिन्स (Anthony Hopkins) काे बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है.

अवॉड्र्स अकेडमी की ओर से अब तक बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म, बेस्ट लाइव एक्शन शाॅर्ट फिल्म, बेस्ट विजुअल इफेक्ट आदि कैटेगिरी के विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया है. हालांकि, अभी कुछ अन्य कैटेगिरी के नामों की घोषणा होना बाकी रह गई है.

क्लोई झाओ को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

93वें अकेडमी अवार्ड में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब चीनी मूल की फिल्म मेकर क्लोई झाओ (Chloe Zhao) को नोमैडलैंड के लिए दिया गया है. क्लोई झाओ बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड पाने वाली दूसरी महिला है. इससे पहले कैथरीन बिगलो को यह खिताब मिल चुका है.

एनिमेटेड फिल्म सॉल ने भी झटके कई अवार्ड

समारोह में बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का अवार्ड सॉल (Soul) को मिला. इस फिल्म को ओरिजनल स्कोर के लिए भी ऑस्कर अवार्ड मिला है. जबकि बेस्ट ओरिजनल सांग का खिताब फाइट फॉर यू ने जीता है. साउंड ऑफ मेटल को बेस्ट साउंड का अवार्ड दिया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनीं यू यंग

फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब यू यंग को दिया गया है. इसके अलावा टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म चुना गया. टेनेट फिल्म की टीम को बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए सम्मानित किया गया है.

मैंक फिल्म को मिले दो अवार्ड

मैंक फिल्म को भी अकेडमी अवार्ड में दो खिताब मिले हैं. फिल्म की टीम ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड जीता है. वहीं बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड फिल्म की इरिक एम को दिया गया है.

इरफान खान और चैडविक बॉसमैन को दी गई श्रद्धांजलि

93वें अकेडमी अवार्ड में लाइफ ऑफ पाई जैसी शानदार फिल्म में अभिनय करने वाले दिवंगत एक्टर इरफान खान, मार्वल सीरीज की फिल्म ब्लैक पैंथर में लीड भूमिका निभाने वाले चैडविक बॉसमैन, सिसली टायसन और क्रिस्टोफर प्लमर आदि एक्टर को श्रद्धांजलि दी गई. समारोह में इन एक्टर्स को उनके फिल्मी जगत में योगदान के लिए याद किया गया.

माफिया मुख्तार समेत 5 पर FIR, विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप

0

मऊ। जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी समेत उनके सहयोगी आनंद यादव, बैजनाथ यादव और संजय सागर के विरुद्ध लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि, इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर विधायक निधि का दुरुपयोग किया.

यह भी पढ़े: मद्रास हाईकोर्ट की EC को लताड़, कोरोना की दूसरी लहर के लिए ठहराया जिम्मेदार

विधायक निधि का दुरुपयोग करने का आरोप

आरोप के मुताबिक मुख्तार और उसके साथियों ने गुरु जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान विद्यालय के नाम पर फर्जी प्रस्ताव तैयार किया और विद्यालय का निर्माण दिखाकर विधायक निधि से भुगतान कराते रहे. उस समय बैजनाथ यादव ग्राम प्रधान थे.

अवैध तरीके से प्रस्ताव पारित कराया

आरोप है कि, बैजनाथ ने अपनी पत्नी के नाम से अवैध तरीके से प्रस्ताव पारित करा कर ग्राम समाज की भूमि को कृषि हेतु आवंटन करा लिया. इस पूरे खेल में उस समय पदस्थ रहे कई अधिकारी भी नप सकते हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: अब सबको मुफ्त लगेगी वैक्सीन, केजरीवाल ने कीमतों पर उठाए सवाल

मुख़्तार के विधायक निधि से 25 लाख का भुगतान

जानकारी के अनुसार, साल 2006-2007 से वर्ष 2017-2018 के बीच बिना विद्यालय बनवाए ही मुख़्तार अंसारी की विधायक निधि से 25 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गलत दस्तावेज लगाकर रकम निकाली गई

बताया जा रहा है कि, जिस तरह से बिना जांच किए ही विधायक निधि से अवैध तरीके से गलत दस्तावेज लगाकर रकम निकाली गई है, इसमें कई अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

जानें क्या है पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अंतरराज्यीय गैंग आईएस-191 के सरगना मुख्तार अंसारी व उनके निकट सहयोगी आनन्द यादव, बैजनाथ यादव और संजय सागर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक  

पुलिस का कहना है कि, आनन्द यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी साकिन सरवां थाना सराय लखंसी मऊ व उसके पिता बैजनाथ यादव पुत्र खुद्दी यादव द्वारा मुख्तार अंसारी व संजय सागर की सह पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके गुरू जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवां के नाम पर आराजी संख्या 1109 (रकबा 0.064 है), आराजी सं0-1449 (रकबा 0.196हे) पर विधायक मुख्तार अंसारी मऊ की विधायक निधि से वर्ष 2006-2007 से वर्ष 2017-2018 में 25,00,000 (पचीस लाख रुपये) बिना विद्यालय बनवाए ही प्राप्त कर लिया गया.

आरोप है कि, बैजनाथ यादव द्वारा स्वयं प्रधान रहते हुए अपनी पत्नी के नाम से अवैध तरीके से प्रस्ताव पारित कर ग्राम समाज की भूमि को कृषि हेतु आवंटन करा लिया गया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

अब पुलिस ने इस मामले में 24 अप्रैल को थाना सरास लखंसी, जनपद मऊ में आईपीसी की धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 120बी के तहत आनन्द यादव, बैजनाथ यादव, बैजनाथ की पत्नी नाम अज्ञात, संजय सागर और मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

 

 

मद्रास हाईकोर्ट की EC को लताड़, कोरोना की दूसरी लहर के लिए ठहराया जिम्मेदार

0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है. चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि, अगर 2 मई के लिए सही प्लान नहीं बनाया गया और उसे लागू नहीं किया गया, तो वह काउंटिंग रोक सकता है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: अब सबको मुफ्त लगेगी वैक्सीन, केजरीवाल ने कीमतों पर उठाए सवाल

कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को क्यों नहीं रोका

देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है. इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद भी चुनावी रैलियों को नहीं रोका था.

कोरोना की दूसरी वेव का जिम्मेदार चुनाव आयोग

मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि, चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी वेव का जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि,  चुनाव आयोग के अधिकारियों पर अगर मर्डर चार्ज लगाया जाए तो गलत नहीं होगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक  

अदालत में जब चुनाव आयोग ने जवाब दिया

अदालत में जब चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि, उनकी ओर से कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया, वोटिंग डे पर नियमों का पालन किया गया था. इसपर अदालत नाराज हुई और पूछा कि जब प्रचार हो रहा था, तब क्या चुनाव आयोग दूसरे प्लेनट पर था.

अदालत ने दी कड़ी चेतावनी

अदालत ने इसी के साथ चेतावनी दी है कि, अगर दो मई को कोविड से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन नहीं हुआ और उसका ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया गया, तो वह मतगणना पर रोक लगा देंगे.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

स्वास्थ्य का मसला काफी अहम है- अदालत

अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्वास्थ्य का मसला काफी अहम है, लेकिन चिंता की बात ये है कि अदालत को ये याद दिलाना पड़ रहा है. इस वक्त हालात ऐसे हो गए हैं कि जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

30 अप्रैल तक प्लान बनाकर देने के निर्देश

हाईकोर्ट ने अब चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि, वह हेल्थ सेक्रेटरी के साथ मिलकर प्लान बनाना चाहिए और काउंटिंग डे की तैयारी करनी चाहिए. हाईकोर्ट ने 30 अप्रैल तक प्लान बनाकर देने के लिए कहा है.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू,20 जिलों में डाले जा रहे वोट

चुनाव के बीच बढ़ा कोरोना का कहर

बता दें कि, देश के पांच राज्यों में कोरोना काल में ही चुनाव हुआ है. चार राज्यों में तो चुनाव खत्म हो गया है, जबकि बंगाल में अभी भी वोटिंग हो रही है. चुनावी राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद कोरोना के मामले बढ़ने से कई पाबंदियां लगा दी हैं.

हर रोज आ रहे साढ़े तीन लाख के करीब मामले

अगर पूरे देश की बात करें तो हर रोज अब देश में साढ़े तीन लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं. जबकि हालात अब बेकाबू हो गए हैं. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन की किल्लत है और मरीजों की हालत खराब है.

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

#CoronaVirus: अब सबको मुफ्त लगेगी वैक्सीन, केजरीवाल ने कीमतों पर उठाए सवाल

0

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और ऐलान किया  कि, दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक  

सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि, राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, 1 मई से दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम बड़े स्तर पर किया जाएगा.

वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर सवाल

अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन निर्माताओं से अपील की है कि, केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों को एक ही दाम में वैक्सीन मिलनी चाहिए. वैक्सीन निर्माताओं का दावा है कि, 150 रुपये की वैक्सीन में भी फायदा हो रहा है, तो फिर अलग-अलग दाम क्यों रखे जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, RML में नहीं बचा एक भी खाली बेड

राज्य सरकारों को कम दाम पर मिले वैक्सीन

दिल्ली सीएम ने कहा कि, पूरी जिंदगी प्रॉफिट कमाने के लिए पड़ी है, ऐसे में राज्य सरकारों को भी कम दाम पर वैक्सीन मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए.

दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जल्द ही दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. इसके साथ ही जिनकी उम्र 18 साल से कम है, उन्हें वैक्सीन कैसे लगेगी और कौन-सी वैक्सीन लगेगी इसको लेकर भी इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

एक मई से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन का नया चरण

आपको बता दें कि, 1 मई से देश में वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है. इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू होगा. तीसरे चरण में राज्य सरकारें खुद वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ले सकते हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक ने किया दाम का ऐलान

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन के दाम का ऐलान कर दिया है. कोविशील्ड राज्य सरकारों को 400, प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी. जबकि कोवैक्सीन राज्य सरकारों को 600, प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगी.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

हालांकि, दोनों वैक्सीन को केंद्र सरकार को 150 रुपये में दिया जाएगा. वैक्सीन के अलग-अलग दाम को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर निशाना साधा है.

 

#CoronaVirus: राजस्थान में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर लगी रोक  

0

जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए गहलोत सरकार एक्शन के मोड में है. जिसको लेकर सरकार ने निजी वाहनों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक लगा दी है.

यह भी पढ़े: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, RML में नहीं बचा एक भी खाली बेड

सिर्फ इमरजेंसी के लिए मिलेगी अनुमति

बता दें कि, सुबह 5 बजे से निजी यात्री वाहन के एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर रोक लगाई गई है. निजी वाहनों को केवल इमरजेंसी या अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही ड्राइवर के साथ 50 प्रतिशत क्षमता तक ही अनुमति होगी.

कोरोना की दूसरी लहर बनती जा रही घातक

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर घातक बनती जा रही है. इसका प्रसार रोकने के लिए राजस्थान गृह विभाग ने 23 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी की थी. वह आज यानी 26 अप्रैल सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

बसों में भी 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे

नई गाइडलाइन में सरकार द्वारा काफी सख्ती की गई है. इसके चलते मेडिकल इमरजेंसी और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना अधिकृत अनुमति के यात्री निजी वाहनों से एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा नहीं कर सकेंगे. पूरे राज्य में यह प्रतिबंध लागू होगा. एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा के लिए बसों में भी 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे.

नियमों के उल्लंघन पर होगी सजा

यदि कोई व्यक्ति सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना देने के साथ सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. संबंधित व्यक्ति पर महामारी अधिनियम-2005 के तहत और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए बनाए गए कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

एलपीजी वितरण की होगी 5 बजे तक की अनुमति

एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक मिल सकेगी. राज्य सरकार ने 25 अप्रैल को जारी संशोधित नई गाइडलाइन में कुछ आंशिक राहत भी प्रदान की है. पूर्व में इसकी अनुमति दोपहर 12 बजे तक की थी.

दोपहर 12 बजे बाद निजी वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा

निजी वाहन अब पेट्रोल-डीजल 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही पंप से ले पाएंगे. दोपहर 12 बजे बाद निजी वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा. सार्वजनिक परिवहन और माल ढुलाई वाहनों को पहले की तरह डीजल-पेट्रोल मिलता रहेगा.

यह भी पढ़े: कोविड-2: सोशल मीडिया ज्ञान नहीं, इस जमीनी सच से हों वाकिफ

राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, RML में नहीं बचा एक भी खाली बेड

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना के कहर का सामना कर रही है. हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है, इसी के साथ अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि, दिल्ली के कई अस्पताल इस वक्त बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़े: #UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

कई अस्पतालों का हाल बेहाल

सोमवार सुबह दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल ने जानकारी दी कि, उनके अस्पताल में अब एक भी बेड खाली नहीं है. अस्पताल के बाहर चल रही टैली में नंबर शून्य ही दिखा रहा था. सिर्फ RML ही  नहीं बल्कि दिल्ली के कई सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों का यही हाल है.

RML के पास ना आईसीयू बेड्स हैं और ना ही ऑक्सीजन 

टैली के मुताबिक, RML के पास ना आईसीयू बेड्स हैं और ना ही ऑक्सीजन. ऐसे में अगर महासंकट के बीच दिल्ली के एक बड़े अस्पताल का ऐसा हाल है, तो काफी चिंताजनक स्थिति दिख रही है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

राजधानी में अभी सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली बचे

अगर पूरी दिल्ली का हाल देखें तो राजधानी में अभी सिर्फ 12 आईसीयू बेड्स खाली बचे हैं, ये सुबह दस बजे तक का आंकड़ा है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, अभी 1623 ऑक्सीजन बेड्स खाली हैं.

जहां बेड्स की व्यवस्था है वहां मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा

बता दें कि सोमवार से ही दिल्ली में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो रही है. जहां पर बेड्स की व्यवस्था की गई है, दोनों ही जगह अस्पतालों से मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा और नए मरीजों की भी भर्ती होगी.

ऑक्सीजन का संकट भी जारी

बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन का संकट भी बरकरार है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सोमवार सुबह 4 टन ऑक्सीजन पहुंचा. अस्पताल ने सुबह ही जानकारी दी कि अभी अस्पताल के पास 4 हजार क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन है, जो 8 घंटे तक चल पाएगा.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

गंगाराम अस्पताल का कहना है कि, उनके पास 104 सिलेंडर हैं, जो मरीजों को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट करने में इस्तेमाल हो रहे हैं. लेकिन सभी सिलेंडर को अब रिफिल करने के लिए भेजा है. अस्पताल को सिलेंडर्स के लिए अलग-अलग जगह पर अपील करनी पड़ रही है.

शाम तक दिल्ली पहुंचेगी ऑक्सीजन ट्रेन

ऑक्सीजन के संकट के बीच दिल्ली में सोमवार को राहत मिलने के आसार हैं. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जो ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है, उसकी पहली ट्रेन सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ से करीब 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली आ रहा है

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

 

 

#UPPanchayatChunav: इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार

0

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच बाराबंकी में कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. सिद्धौर ब्लॉक के जारगवा बूथ पर सुबह से अभी तक मतदान शूरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

मतदानकर्मी पड़े बीमार

बताया जा रहा है कि, यहां चुनाव संपन्न कराने पहुंचे मतदानकर्मी ही बीमार पड़ गए हैं. बूथ के बाहर वोटरों की लाइन लगी हुई है.

सिद्धौर ब्लॉक के बूथ 14-15 के पीठासीन अधिकारी नरेश चंद्रा की तबीयत खराब हो गई है. उनकी सहयोगी महिला मतदान कर्मी ने बताया कि, अभी नए पीठासीन अधिकारी आ रहे हैं, इसके बाद मतदान शुरू होने जा रहा है. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि, पीठासीन अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं या नहीं.

इन जिलों में डाले जा रहे हैं वोट

तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में वोटिंग हो रही है.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

इन सीटों पर हो रहा मतदान

जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

UP में 35 हजार से अधिक नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

पूरे उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 25 हजार से ज्यादा है. हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे में नोएड़ा में कोरोना के 1310 केस आए और 11 लोगों की मौत हुई. वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 714 नए मरीज मिले.