द लीडर : Oscars Awards 2021: फिल्मी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अकेडमी अवाॅर्ड की ओर से 93वें ऑस्कर अवार्ड की घोषणा की जा रही है. कई कैटेगिरी में विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है, जबकि कुछ कैटेगिरी में अभी विजेताओं के नाम जारी किए जाने है. नोमैडलैंड (Nomadland) को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है. इसी फिल्म के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस भी चुना गया है. वही द फादर के लिए एंथनी हॉपकिन्स (Anthony Hopkins) काे बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है.
It's official! #Oscars pic.twitter.com/EjlbzePvqR
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
अवॉड्र्स अकेडमी की ओर से अब तक बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म, बेस्ट लाइव एक्शन शाॅर्ट फिल्म, बेस्ट विजुअल इफेक्ट आदि कैटेगिरी के विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया है. हालांकि, अभी कुछ अन्य कैटेगिरी के नामों की घोषणा होना बाकी रह गई है.
Congratulations to Chloé Zhao for winning the Academy Award for BEST DIRECTOR. #Oscars #NMDLND pic.twitter.com/Fa6nHjkHxx
— Nomadland (@nomadlandfilm) April 26, 2021
क्लोई झाओ को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड
93वें अकेडमी अवार्ड में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब चीनी मूल की फिल्म मेकर क्लोई झाओ (Chloe Zhao) को नोमैडलैंड के लिए दिया गया है. क्लोई झाओ बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड पाने वाली दूसरी महिला है. इससे पहले कैथरीन बिगलो को यह खिताब मिल चुका है.
It's official! #Oscars pic.twitter.com/NHm7rKt5rj
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
एनिमेटेड फिल्म सॉल ने भी झटके कई अवार्ड
समारोह में बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का अवार्ड सॉल (Soul) को मिला. इस फिल्म को ओरिजनल स्कोर के लिए भी ऑस्कर अवार्ड मिला है. जबकि बेस्ट ओरिजनल सांग का खिताब फाइट फॉर यू ने जीता है. साउंड ऑफ मेटल को बेस्ट साउंड का अवार्ड दिया गया है.
Oscar winner Yuh-Jung Youn and her new best friend.
Photo by @QUILLEMONS for @VanityFair pic.twitter.com/Q8N4T9vBng
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनीं यू यंग
फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब यू यंग को दिया गया है. इसके अलावा टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म चुना गया. टेनेट फिल्म की टीम को बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए सम्मानित किया गया है.
It's official! #Oscars pic.twitter.com/aiezSq9Fpm
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
मैंक फिल्म को मिले दो अवार्ड
मैंक फिल्म को भी अकेडमी अवार्ड में दो खिताब मिले हैं. फिल्म की टीम ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड जीता है. वहीं बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड फिल्म की इरिक एम को दिया गया है.
इरफान खान और चैडविक बॉसमैन को दी गई श्रद्धांजलि
93वें अकेडमी अवार्ड में लाइफ ऑफ पाई जैसी शानदार फिल्म में अभिनय करने वाले दिवंगत एक्टर इरफान खान, मार्वल सीरीज की फिल्म ब्लैक पैंथर में लीड भूमिका निभाने वाले चैडविक बॉसमैन, सिसली टायसन और क्रिस्टोफर प्लमर आदि एक्टर को श्रद्धांजलि दी गई. समारोह में इन एक्टर्स को उनके फिल्मी जगत में योगदान के लिए याद किया गया.