12 विपक्षी दलों ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, दिए ये नौ सुझाव

द लीडर। देश में कोरोना महामारी का संकट थमने का नाम नही ले रहा सभी राज्यों की सरकारें अपने अपने स्तर से इस वायरस से निपटने का प्रयास कर रही है तो विपक्षी दल भी अपने सुझाव दे रहे है। 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कोरोना से निपटने के लिए 9 सुझाव दिए हैं। इन 9 प्रमुख सुझावों में नि:शुल्क टीकाकरण करने से लेकर सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है।

इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं इस बीच 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कोरोना से निपटने के लिए 9 सुझाव दिए हैं। इन 9 प्रमुख सुझावों में नि:शुल्क टीकाकरण करने से लेकर सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही देश में वैक्सीन की किल्लत को लेकर भी कदम उठाने  के लिए कहा गया है।

इस पत्र में सोनिया गांधी ( कांग्रेस), एचडी देवगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), अखिलेश यादव (सपा), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई) और सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) ने हस्ताक्षर किए हैं।
विपक्षी दलों द्वारा लिखे इस पत्र में 9 सुझाव इस प्रकार हैं
1.घरेलू स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए
2.जरूरतमंदों  को अनाज दिया जाए
3.सभी उपलब्ध वैक्सीन को एकत्र किया जाए
4.सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोका जाए
5.नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए
6.टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का आवंटन हो
7.सभी बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएं
8. कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द किया जाए
9. पीएम केयर जैसे फंड और सभी प्राइवेट फंड में जमा पैसे का उपयोग ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए किया जाए
ये भी पढ़ें –

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…