भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। उनके पिता पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली।

पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद आरपी सिंह आईपीएल की कमेंट्री टीम से हट गए थे। हालांकि कुछ दिनों के बाद कोरोना के चलते आईपीएल-14 को भी स्थगित करना पड़ा था।2018 में संन्यास लेने के बाद आरपी सिंह कमेंट्री से जुड़े हुए हैं।वह आईपीएल के इस सीजन में स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।

आरपी सिंह ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।आरपी ने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल रहा। उन्होंने 58 वनडे इंटरनेशनल में 69 विकेट झटके, साथ ही 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15 विकेट निकाले।आरपी सिंह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना से निधन हो गया था।उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पीयूष ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी।इसके एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें –

यूपी में ब्लैक फंगस की दस्तक को लेकर मुख्यमंत्री योगी सजग, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की परामर्शदात्री समिति गठित कर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…