हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : जान लीजिए कोरोना वैक्सीन समेत और कई नियम

0
418

द लीडर | हज कमेटी आफ इंडिया ने अगले वर्ष होने वाले हज के लिए आवेदन फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। दो वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय मुस्लिम हज पर नहीं जा पा रहे हैं। इस वर्ष भी फार्म भरवाएं गए थे लेकिन अनुमति न मिलने से जायरीन हज यात्रा नहीं कर सके। अब अगले वर्ष हज को लेकर कवायद शुरु हो गई है।

वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर फॉर्म का प्रारूप अपलोड कर दिया गया है। हज के लिए इस बार 65 वर्ष आयु से ऊपर के आजमीन आवेदन नहीं कर सकेंगे। वहीं यात्रा से एक माह पहले तक कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा।


यह भी पढ़े –उपचुनाव के नतीजे घोषित : राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मारी बाज़ी, जानें हर राज्य का अपडेट


साथ ही आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होना जरूरी है। वहीं, बगैर महरम के हज पर जाने वाली 45 से 65 वर्ष तक की महिलाएं 4 से 5 के समूह में आवेदन कर सकेंगी। राज्य हज समिति के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि सऊदी अरब सरकार की ओर से हज के लिए अंतिम गाइडलाइन आने तक आवेदन फॉर्म अस्थायी माने जाएंगे। अभी हज यात्रियों के मक्का व मदीना में ठहरने के लिए होटलों के चयन करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

हज के लिए ये नियम लागू 

  • कोरोना रोधी वैक्सीन की दो डोज लेना जरूरी
  • 65 वर्ष से अधिक आयु वाले हज पर नहीं जा सकेंगे
  • 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं बिना मेहरम हज कर सकेंगी
  • बिना मेहरम के हज पर जाने के लिए चार महिलाओं का ग्रुप बनेगा
  • हज के लिए स्वयं अथवा ई-सुविधा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं
  • हज यात्रा 36 से 42 दिन की होगी

यह भी पढ़े –अल्पसंख्यक मुसलमानों की हिफाजत में फेल त्रिपुरा सरकार, लागू करें राष्ट्रपति शासन : रजा अकादमी


सऊदी अरब की अंतिम गाइडलाइन का इंतजार

गौरतलब है कि सऊदी अरब की सरकार द्वारा अभी तक हज को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। राज्य हज समिति का कहना है कि जब तक सऊदी अरब से अंतिम गाइडलाइन नहीं आती है। तब तक सभी आवेदन फॉर्म अस्थायी होंगे। समिति की ओर से अभी तक वहां ठहरने के लिए होटलों के चयन करने की तिथि भी जारी नहीं की गई है।

सलिए नहीं हो पाई थी हज यात्रा

हाल ही में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि भारत में 2022 में हज की पूरी प्रक्रिया 100 फीसदी डिजिटल होगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा संख्या में हज यात्री भारत से भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 और सऊदी अरब सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के मद्देनजर लिए गए फैसले के चलते 2020 और इस साल हज यात्रा हो नहीं पाई।


यह भी पढ़े –‘फ्रांस पर आईएस का राज है’: सुनते ही पुलिस ने गोली मारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here