उपचुनाव के नतीजे घोषित : राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मारी बाज़ी, जानें हर राज्य का अपडेट

0
303

द लीडर | देश की तीन लोकसभा सीटों और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. विधानसभा की 29 सीटों में से बीजेपी के पास 6 और कांग्रेस के 9 सीटें थीं. बाकी सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थीं. इन सीटों पर 29 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट शामिल है.

पश्चिम बंगाल में सभी 4 सीटों पर टीएमसी का कब्जा

  • दिनहाटा – तृणमूल कांग्रेस ने 1,64,089 मतों के अंतर दर्ज की जीत.
  •  शांतिपुर – तृणमूल कांग्रेस ने 64,675 मतों से हासिल की जीत.
  •  खरदा – तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने 93,832 वोट से जीत दर्ज की.
  • गोसाबा – तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट को 1,43,051 मतों के अंतर से मिली जीत.

मेघालय में 3 विधानसभा सीटों पर नतीजे घोषित

  • मावरेंगकेंग- एनपीपी ने 1816 के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है.
  • मावफलांग- UDP उम्मीदवार ने 4401 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर और एनपीपी तीसरे नंबर पर रही.
  • राजबाला- NPP ने 1926 मतों से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर और यूडीपी तीसरे नंबर पर रही है.

कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत

  • सिंदगी विधानसभा- बीजेपी ने 31,185 मतों के अंतर से जीत दर्ज की
  • हानगल विधानसभा- कांग्रेस उम्मीदवार ने 7373 वोट से हासिल की जीत

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभी सीट और विधानसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

निवार्चन आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर को शिकस्त दी. इसके साथ ही कांग्रेन ने तीनों विधान सभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटा दी.

तीन लोक सभा सीटों में कौन जीता 

देश की तीनों लोकसभा सीटों पर मौजूदा सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हुए हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट BJP के रामस्वरूप शर्मा के निधन से, मध्यप्रदेश की खंडवा संसदीय सीट BJP के नंद कुमार सिंह चौहान के निधन से और दादरा और नगर हवेली सीट निर्दलीय मोहन डेलकर के निधन से खाली हुई थी.

दादरा और नगर हवेली में शिव सेना ने मारी बाज़ी 

दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर शिव सेना को जीत मिली है. शिव सेना की उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने बीजेपी उम्मीदवार महेश गावित को हराया है. कलाबेन डेलकर पूर्व सांसद मोहन डेलकर की पत्नी हैं.

मंडी लोकसभी सीट में कांग्रेस की जीत 

निवार्चन आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर को शिकस्त दी.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here