हज पर जाने की तमन्ना है तो कीजिए ऑनलाइन आवेदन, खुल गई है हज कमेटी की साइट

0
341
Hajj Committee Mukhtar Abbas
हज आवेदन प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा करते केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

आसिम अंसारी


 

द लीडर : हज के मुबारक सफर पर जाने का इरादा है, तो तैयारी कर लीजिए. हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 1 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. जो 31 जनवरी तक होंगे. आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. पहले की तरफ ऑफलाइन फाॅर्म भरने का झंझट खत्म हो गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज आवेदन प्रक्रिया की औचारिक घोषणा कर दी है. (Hajj Committee Mukhtar Abbas)

भारत से हर साल करीब 2 लाख आजमीन हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं. पिछले दो सालों से ये सिलसिला ठप है. इसलिए क्योंकि कोविड-19 संकट की वजह से लगातार दो सालों से हज यात्रा रद हो जा रही है.

इससे मदीना-मुनव्वरा के दीदार की हसरत रखने वाले मुसलमानों को मायूसी भी हुई. यकीन है कि 2022 में निराशा हाथ नहीं आएगी. और पैगंबर-ए-इस्लाम के रोजे की जियारत का ख्वाब पूरा होगा. सऊदी सरकार भी हज यात्रा की तैयारियों में जुटी है. (Hajj Committee Mukhtar Abbas)

हज आवेदक hajcommittee.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कमेटी ने एक मोबाइल एप भी लांच किया है. इस एप के जरिये भी फॉर्म भर सकते हैं. एप का फायदा ये है कि, हज से जुड़ी पल-पल की खबर आजमीन या आवेदकों को मिलती रहेगी.


इसे भी पढ़ें- यमन: हूती मिसाइल हमले में 29 मरे, दर्जनों घायल


 

हज आवेदन की घोषणा के मौके पर नकवी ने लोकल फॉर वोकल को भी प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि, हज आजमीन ऐसी जरूरी चीजें, जो सऊदी में जाकर खरीदते थे. अब वो भारत में आधी कीमतों पर ही मिलेंगी. मसलन, चादर, तकिया, तौलिया, छाता या यात्रा में काम आने वाला जरूरत का दूसरा सामान.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ये अच्छी कोशिश है. इसलिए क्योंकि आजमीन जो सामन सऊदी में महंगी कीमतों पर खरीदते हैं. वो अब सस्ती दरों पर भारत में ही मिल जाएगा. आजमीन को तो इसका फायदा होगा ही, देश के उत्पादकों को भी लाभ मिलेगा.(Hajj Committee Mukhtar Abbas)

भारत के 21 शहरों से सऊदी के लिए उड़ाने भरी जाएंगी. यूपी में पश्चिमी यूपी के आजमीन दिल्ली और बाकी हिस्से के अकीदतमंद लखनऊ से फ्लाइट लेंगे. यूपी के बरेली में बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि हज आवेदन के सिलसिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता रहेगा. जिन हजरात को आवेदन में दिक्कत आए तो वे समिति संपर्क कर सकते हैं. हजर से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here