द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है. इस जानलेवा महामारी को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. एक समय देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला महाराष्ट्र आज देश के सभी राज्यों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है. यहां एक करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.
यह भी पढ़ें: सपा-बसपा पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, यूपी चुनाव को लेकर कही यह बात
एक करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली
दरअसल, महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एक करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. सोमवार तक राज्य में 1,00,99,524 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं भारत में 9 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
प्रदेश में व्यस्कों की आबादी 8.5 करोड़ है
महाराष्ट्र में व्यस्कों की कुल आबादी 8.5 करोड़ है जिसमें से 12 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं 25 प्रतिशत लोग को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: संसद में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, “संसद नहीं चलने दे रही है सबसे पुरानी पार्टी”
उत्तर प्रदेश में लगी सबसे अधिक डोज
वहीं यूपी में अब तक सबसे अधिक 4.52 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहां 73 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चकी है. यूपी के बाद महाराष्ट्र में 4.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में वैक्सीन ड्राइव की शुरूआत जनवरी 16 तारीख से 230 सेंटरों से हुई थी. फिलहाल इनकी संख्या बढ़कर 4100 सेंटर तक पहुंच गई है.
बाढ़ के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हुई- व्यास
राज्य के अतिरिक्त स्वास्थय सचिव प्रदी व्यास ने कहा कि, वैक्सीन की गति वैक्सीन की प्राप्त संख्या पर निर्भर करती है. सोमवार के बाद हमारे पास 16 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा,अमित शाह और नड्डा का अगस्त में लखनऊ दौरा
बाढ़ से गांवों में ट्रांसपोर्ट सेवा भी प्रभावित हुई
व्यास ने कहा कि, राज्य में बाढ़ के कारण कुछ गांवों में ट्रांसपोर्ट सेवा और वैक्सीनेशन प्रभावित हुई है. उदाहरण के लिए कल रत्नागिरी में कल 400 से भी कम टीके लगे. हालांकि बाढ़ के बाद भी रायगढ़ में 8000 से अधिक का टीकाकरण किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्वास्थ्य विभाग के उपलब्धी को लेकर सराहना भी की.
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 74.28 लाख लोगों को दोनों डोज दी गई
राज्य में सबसे अधिक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 74.28 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दे दी है. वहीं 1.01 करोड़ लोगों को कोविड की एक डोज मिल चुकी है. 18-44 वर्ग के आयु में 4.5 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है, वहीं 99.56 लाख लोगों को वैक्सीन की एक खुराक दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: असम-मिजोरम की हिंसा पर बोले ओवैसी, कहा- शाह के दौरे के बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?
8.97 स्वास्थकर्मियों को दोनों खुराक दी गई
राज्य में 8.97 स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है जबकि 3.88 लाख स्वास्थयकर्मियों को पहली डोज मिल गई है. राज्य के 11 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की दोनों डोज दे दी गई है, जबकि 10 लाख वर्कर को पहली डोज मिली है.
पुणे में 59.12 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
महाराष्ट्र के बाद पुणे में 59.12 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. कुछ दिन के सुस्त रफ्तार के बाद सोमवार क मुंबई शहर में 88,019 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 200 गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2021 : IIT में प्रवेश के लिए कब होगी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह दी जानकारी