मंत्री संजय निषाद के प्रयागराज में मस्जिद हटाने के बयान पर मौलाना बोले-हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं

The Leader. आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने यूपी सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ. संजय कुमार निषाद के बयान पर बेहद कड़ी बात कही है. इस सवाल के जवाब में मौलाना ने आवास पर आयोजति प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है. आओ हम देखते हैं, कौन हटाएगा मस्जिद. साथ में यह भी जोड़ा कि पुलिस को ऐसी धमकी देने वाले को गिरफ़्तार करना चाहिए था. अगर मैं मंदिर तोड़ने की बात करता तो अब तक गिरफ़्तार कर लिया गया होता.


अतीक-अशरफ़ हत्याकांड को लेकर ग़ुस्सा मौलाना तौक़ीर 19 को देंगे इस्लामिया में धरना


मौलाना ने पत्रकारों से लंबी बातचीत में उत्तराखंड सरकार के मस्जिद-मज़ार हटाने को लेकर चलाए जा रहे बुल्डोज़र पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सलाह दी कि 1921 के नक़्शे को सामने रखकर जितने भी अवैध धर्मस्थ्ल हैं, सबको हटाया जाना चाहिए लेकिन एक पक्षीय कार्रवाई करना ठीक नहीं है. भाजपा नेता अगर मंदिर हटाएं तो मस्जिद-मज़ार हम खड़े होकर हटवाएंगे. महज़ मस्जिद-मज़ार नहीं हटने देंगे. लव जिहाद को लेकर मौलाना ने कहा कि इस नाम कि कोई चीज़ नहीं है. हां, भगवा लव ट्रैप साफ नज़र आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदु संगठन हिंदुओं का ही नुक़सान करा रहे हैं. अगर हिंदू लड़के मुसलमान लड़कियों से शादी करेंगे तो फिर उनके धर्म की लड़कियां तो बैठी रह जाएंगी. समाज को यह बात समझनी चाहिए.


उर्स-ए-ताजुश्शरिया से पहले आला हज़रत की नगरी बरेली में दिखने लगी रौनक़


मौलाना ने कहा के हम सब देशवासियों को आपस में प्रेम भाई चारे के साथ रहना चाहिए लेकिन कुछ हिंदूवादी संगठन और भाजपा के नेता यह नहीं होने दे रहे हैं, इल्ज़ाम लगाया, इसलिए क्योंकि उन्हें हिंदू मुस्लिम में बंटवारा करके वोटों की राजनीति करनी है. यूसीसी पर मौलाना ने कहा के यह भाजपा के वोट का एजेंडा है. वह चाहती है कि मुसलमान इस पर खुल कर बोलें, विरोध प्रदर्शन करें. मुसलमानों से अपील करता हूं, कोई विरोध न करे. यूसीसी से मुसलमानों से कहीं ज़्यादा दूसरे लोग प्रभावित होंगे, इससे उनमें बैचेनी भी है लेकिन वो ख़ामोश हैं. उन्हें लग रहा है कि यह लड़ाई तो मुसलमान लड़ेंगे. मुसलमानों को समझदारी से काम लेने की सलाह दी.

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…