UP के 59 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 24 घंटे में मिले 22 नए मरीज, कई जिले ‘कोरोना मुक्त’

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में अब कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य में सीएम योगी के सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 07 करोड़ 38 लाख 21 हजार 487 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।


यह भी पढ़ें: मोहन भागवत का बयान : हिंदू और मुसलमान के पूर्वज एक, ओवैसी ने यूं किया पलटवार


 

24 घंटे में मिले 22 नए मरीज, कई जिले कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं आज प्रदेश के 28 जिले अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं

बता दें कि, 24 घंटे में हुई 1 लाख 82 हजार 624 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।


यह भी पढ़ें:  बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने से Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट ने 3 घंटे की देरी के बाद भरी उड़ान…


 

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 227 हुई

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 389 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए है कि, रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी की जाए। 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं।

बीते दिन यूपी ने बनाए दो नए रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं यूपी में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है। बता दें कि, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यूपी में 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। वहीं बीते दिन उत्तर प्रदेश में दो नए रिकॉर्ड बनाये। विगत 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 08 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।


यह भी पढ़ें:  किसान महापंचायत के चलते आज करनाल समेत इन पांच ज़िलों में इंटरनेट रहेगा बंद, धारा 144 लागू


 

वायरल बीमारियों की रोकथाम आवश्यक इंतजाम

वहीं फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा के साथ-साथ सभी जिलों में डेगूं और अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं। सर्विलांस को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। मेडिसिन किट वितरण प्रारम्भ कर दिया जाए। शिकोहाबाद में 100 बेड का अस्पताल तैयार हो गया है। यह आसपास के लोगों के लिए उपयोगी होगा। अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है।

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…